कहां है कैंची धाम? नीम करोली बाबा के दरबार पहुंचने का क्या है तरीका, आश्रम जाने का सही समय, रूट और खर्च

Kainchi Dham: कैंची धाम आश्रम बहुत प्रसिद्ध है। संत नीम करौली बाबा ने यहां एक आश्रम स्थापित किया था। आइए जानते हैं कि कैंची धाम कहां है, कैसे नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे और कैंची धाम में कहां रुक सकते हैं, सफर का कितना खर्च आएगा?

neem karoli baba kainchi dham travel trip details in hindi

Kainchi Dham: धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक कैंची धाम आश्रम श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है। प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा ने यहां एक आश्रम स्थापित किया था, जो कि शांतिपूर्ण आश्रय स्थल बन गया, जहां लोग आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं। कैंची धाम एक आध्यात्मिक केंद्र है, जो कि उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित है। पिछले वर्षों में क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां और देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी नीम करोली बाबा के आश्रम जाते रहें हैं। सेलिब्रिटीज के बीच लोकप्रिय हुए नीम करोली बाबा के आश्रम आप भी जाना चाहते हैं तो कैंची धाम की यात्रा की पूरी जानकारी यहां मिलेगी। आइये आपको बताते हैं कि कैंची धाम कहां है, कैसे नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे और कैंची धाम में कहां रुक सकते हैं, सफर का कितना खर्च आएगा?

कैंची धाम कैसे पहुंचे?1) कैंची धाम तक सड़क यात्रा - कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास स्थित है। नैनीताल से 17 किमी दूर कैंची धाम नाम की जगह है, जहां आप सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर है। सफर तय करने में करीब साढ़े 6 घंटे का वक्त लगेगा। आगे का सफर भी सड़क मार्ग से कर सकते हैं।

2) कैंची धाम तक ट्रेन का सफर - कैंची धाम के निकटतम रेलवे स्टेशन का नाम काठगोदाम है, जो यहां से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर है।

3) कैंची धाम तक हवाई यात्रा - अगर आप हवाई सेवा चाहते हैं तो कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है। कैंची धाम तक पहुंचने के लिए टैक्सी या बस मिल जाएगी। ट्रेन से कैंची धाम का सफर तय करना है तो निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर नीम करोली आश्रम है।

End Of Feed