शादी के बाद यहां घूमने जा सकते हैं अनंत-राधिका, जानें अंबानी फैमिली का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन

Anant Ambani-Radhika Merchant Honeymoon Destination: अगर आप भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर दिमागी घोड़े दौड़ा रहे हैं, तो यहां हम आपको उन डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां अनंत-राधिका घूमने जा सकते हैं।

anant ambani radhika merchant favorite place to visit

Anant Ambani-Radhika Merchant Honeymoon Destination: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो चुका है। जाहिर है पूरी दुनिया में इस सेलिब्रेशन की चर्चा रही। लोग सोच रहे हैं कि प्री वेडिंग आलिशान थीं, तो आखिर शादी में क्‍या होगा। इससे भी ज्‍यादा चर्चा है कि अनंत राधिका आखिर शादी के बाद हनीमून मनाने कहां घूमने जाएंगे। कई लोग तो गूगल पर सर्च भी करने लगे हैं, कि शादी के बाद अंबानी परिवार आखिर कहां घूमने जाता है। तो बता दें कि घूमने जाने को लेकर अंबानी परिवार की परंपरा है, जिसका पालन आज भी किया जा रहा है। अगर आप सोच रहे हैं, कि न्‍यूली वेड कपल शादी के बाद सिंगापुर, दुबई या फिर पहाड़ों पर जाएंगे, तो ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। तो आइए जानते हैं, उन हनीमून डेस्टिनेशन के नाम, जहां अनंत राधिका जा सकते हैं।

1) बोरा-बोरा आइलैंड

बोरा-बोरा आइलैंड अंबानी फैमिली के हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है। हनीमूनर्स के लिए यह आइलैंड स्‍वर्ग है। फ्रांसीसी पोलिनेशिया को स्‍वप्निल द्वीप भी कहा जाता है। यह एक वॉल्‍केलिक आइलैंड है । करीब 40 साल पहले ज्वालामुखी फटने से यह आइलैंड बना था। यहां के हर नजारे में रोमांस दिखता है। जानकर हैरत होगी कि यहां सौ से ज्यादा बीच हैं।

2) सेशल्‍स

सेशल्‍स दुनिया का सबसे महंगा लग्‍जरी हनीमून डेस्टिनेशन है। लेकिन अंबानी फैमिली के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। यहां के रिजॉर्ट इतने आलीशान हैं कि यहां सिर्फ हेलीकॉप्टर से पहुंचा जा सकता हे। यहां रुकने का एक दिन का खर्च ही 3 लाख रुपए आता है।

End Of Feed