Within 100 Kms Bengaluru: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर कुछ वक्त बिताओ शांति में, बेंगलुरु के पास बसी है जन्नत

Places to Visit Near Bengaluru: बेंगलुरु के आसपास घूमने के लिए अगर आप किसी शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। बेंगलुरु से इस खूबसूरत जगह आप बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं। बेंगलुरु से इस जगह आप बेहद आराम से 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 Kms Bengaluru

Within 100 Kms Bengaluru: अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर कुछ वक्त शांति में व्यतीत करने के लिए किसी अच्छी सी जगह की तलाश में हैं तो आज आपकी ये तलाश पूरी हो जाएगी। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे बेंगलुरु के पास स्थित ऐसी हिल के बारे में जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और वहां जाकर पहाड़ी की चोटी में आप शांति का अनुभव कर सकते हैं।

स्कंदगिरी हिल्स: बेंगलुरु से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्कंदगिरी हिल्स स्थित है जिसे कलवाड़ा हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। भगवान स्कंद (भगवान कार्तिकेय) के नाम पर ये नाम पड़ा है। ट्रैकिंग और एडवेंचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। शांत और प्राकृतिक वातावरण यहां टूरिस्ट को खासा आकर्षित करता है।

ट्रैकिंग और एडवेंचर: नाइट ट्रैकिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्कंदगिरी हिल्स काफी फेमस हो रही है। सूर्योदय का शानदार दृश्य देखा जा सके इसके लिए ट्रैकर्स रात को ही ट्रैकिंग शुरू कर देते हैं। ये अनुभव अपने आप में अलग और काफी अनूठा होता है। पहाड़ी के ऊपर से बेंगलुरु के आसपास के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

End Of Feed