Within 100 Kms Bengaluru: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर कुछ वक्त बिताओ शांति में, बेंगलुरु के पास बसी है जन्नत
Places to Visit Near Bengaluru: बेंगलुरु के आसपास घूमने के लिए अगर आप किसी शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। बेंगलुरु से इस खूबसूरत जगह आप बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं। बेंगलुरु से इस जगह आप बेहद आराम से 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।



Within 100 Kms Bengaluru
Within 100 Kms Bengaluru: अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर कुछ वक्त शांति में व्यतीत करने के लिए किसी अच्छी सी जगह की तलाश में हैं तो आज आपकी ये तलाश पूरी हो जाएगी। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे बेंगलुरु के पास स्थित ऐसी हिल के बारे में जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और वहां जाकर पहाड़ी की चोटी में आप शांति का अनुभव कर सकते हैं।
स्कंदगिरी हिल्स: बेंगलुरु से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्कंदगिरी हिल्स स्थित है जिसे कलवाड़ा हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। भगवान स्कंद (भगवान कार्तिकेय) के नाम पर ये नाम पड़ा है। ट्रैकिंग और एडवेंचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। शांत और प्राकृतिक वातावरण यहां टूरिस्ट को खासा आकर्षित करता है।
ट्रैकिंग और एडवेंचर: नाइट ट्रैकिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्कंदगिरी हिल्स काफी फेमस हो रही है। सूर्योदय का शानदार दृश्य देखा जा सके इसके लिए ट्रैकर्स रात को ही ट्रैकिंग शुरू कर देते हैं। ये अनुभव अपने आप में अलग और काफी अनूठा होता है। पहाड़ी के ऊपर से बेंगलुरु के आसपास के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
प्राकृतिक सौंदर्य: स्कंदगिरी हिल्स स्कंदगिरी हिल्स से भरपूर है। जंगल और पहाड़ी रास्ते तो यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते ही हैं इसके साथ ही हरी-भरी वनस्पति इस जगह को और सुंदर बना देती हैं। स्थानीय इतिहास और किले का अन्वेषण भी आप कर सकते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
कैसे पहुंचें स्कंदगिरी हिल्स: Kempegowda International Airport इसके निकटतम एयरपोर्ट है। बंगलौर से निकटतम रेलवे स्टेशन यशवंतपुर इसका निकटतम रेलवे स्टेशन है। सड़क मार्ग से बंगलौर से कार या टैक्सी से भी आसानी से स्कंदगिरी हिल्स पहुंचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
स्लीप टूरिज्म का बढ़ रहा है क्रेज, नींद पूरी करने पर होता है फोकस, ये जगहें हैं बेस्ट
रोमांच से भरा होगा सफर, यहां देखने को मिल जाएगा स्नो लेपर्ड, भारत के है बेहद पास
Bamboo Train से करें यात्रा, रोमांच से भरा होगा सफर, इस देश को करीब से जानने का मौका
IRCTC: अरुणाचल प्रदेश घूमने का सुनहरा मौका, 8 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा
Goa Tourism: खूबसूरती और आश्चर्य से भरे इस अनोखे द्वीप की करें यात्रा, शांत माहौल में बिताएं 2 पल
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited