Within 100 kms Faridabad: फरीदाबाद के पास मौजूद है साक्षात जन्नत, केवल 2 से 3 घंटे में जाओगे पहुंच

Within 100 KMS Faridabad: फरीदाबाद के आसपास अगर आप घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। फरीदाबाद के पास एक ऐसी जगह मौजूद है जो ना तो बेहद पास है बल्कि वहां जाने के बाद आपको आध्यात्मिक अनुभव भी होगा। फरीदाबाद से यहां 2 से 3 घंटे के ट्रैवल टाइम में पहुंचा जा सकता है।

Within 100 kms Faridabad

Places to Visit near Faridabad: फरीदाबाद के आसपास घूमने के लिए कहा जाएं? फरीदाबाद के आसपास घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है? अगर आप आध्यात्मिक अनुभव के साथ ही शांति व सुकून की तलाश में हैं तो आपको इस प्राचीन जगह का दीदार जरूर से जरूर करना चाहिए। Within 100 kms की अपनी इस सीरीज में हम आपको उसी जगह से रूबरू कराने जा रहे हैं जो फरीदाबाद के बेहद पास है। इस जगह पर आप बड़े ही आराम से 2 से 3 घंटे की यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

प्रेम मंदिर: भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के पवित्र शहर वृन्दावन में प्रेम मंदिर स्थित है। फरीदाबाद से फरीदाबाद की दूरी तकरीबन 98 किलोमीटर है। यह एक आध्यात्मिक और वास्तुशिल्प चमत्कार से कम नहीं है। इटालियन संगमरमर से निर्मित 54 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला ये मंदिर आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। इसकी स्थापना आध्यात्मिक नेता कृपालु महाराज ने की थी। यह परिसर जटिल नक्काशी, पारंपरिक भारतीयता और समकालीन वास्तुकला का एक अनूठा मिश्रण प्रदर्शित करता है।

End Of Feed