Within 100 kms Goa: गोवा के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, कोकणी खाने के लिए है फेमस

Within 100 KMS Goa: गोवा में एन्जॉय करने के बाद अगर आप आसपास घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। गोवा के पास एक ऐसी जन्नत जैसी जगह मौजूद है जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंचकर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा से इस प्यारी जगर आप लगभग 2 घंटे की यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 kms Goa

Places to Visit near Goa: गोवा घूमने का प्लान करने वाले टूरिस्ट ज्यादातर सिर्फ गोवा के बीच और नाइटलाइफ एन्जॉय करके ही घर वापस लौट आते हैं। अमूमन कम जानकारी के चलते ऐसा होता है। गोवा के आसपास घूमने के लिए कहा जाएं? गोवा के आसपास घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है? Within 100 kms की अपनी इस सीरीज में हम आपको उसी जगह से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां जाकर आप प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर शांति से 2 पल बिता सकते हैं। इस जगह पर आप बड़े ही आराम से तकरीबन 2 घंटे की यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

अम्बोली: नॉर्थ गोवा से अम्बोली की दूरी तकरीबन 88 किलोमीटर है। प्रकृति प्रेमी और शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश करने वाले टूरिस्ट के लिए अम्बोली हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है। अम्बोली को महाराष्ट्र का शिमला भी कहा जाता है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवा, हरे-भरे जंगल, और समृद्ध जैव विविधता के लिए फेमस है। यहां के शांतिपूर्ण और हरियाली से भरपूर वातावरण में कई रोमांचक और प्राकृतिक गतिविधियां की जा सकती हैं।

करने को है बहुत कुछ: स्थानीय गोअन और कोकणी खाने का अनुभव करने के लिए आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए। समुद्री खाद्य पदार्थों और मसालेदार करी भी आपको दीवाना बना देगी। कोलंबी करी, माच्चे के कोलंबी और भाकरी का आप लुत्फ उठा सकते हैं। ये भोजन ना केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से भी आपका मेल कराता है।

End Of Feed