Within 100 Kms Gwalior: ग्वालियर के बेहद पास है ऐतिहासिक धरोहर, गहरे में जुड़े हैं अतीत से तार

Places to Visit Near Gwalior: ग्वालियर के आसपास घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंचकर जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस जगह के तार इतिहास से गहरे में जुड़े हुए हैं। ग्वालियर से इस जगह आप 2 से 3 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 Kms Gwalior

Within 100 Kms Gwalior: अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में रहते हैं या फिर ग्वालियर घूमने गए हैं तो फिर ये लेख आपकी बेहद मदद कर सकता है। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे ग्वालियर के पास बसे ऐसे ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जिसके तार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और मराठा व राजपूत इतिहास से गहरे में जुड़े हुए हैं। इस जगह के बारे में डिटेल में जानने के बाद आप भी परिवार के साथ या फिर अकेल इस जगह पर जाने का प्लान कर सकते हैं।

झांसी: रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के लिए याद किए जाने वाला झांसी ग्वालियर से तकरीबन 90 से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्रों के रूप में इसे जाना जाता है जहां घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है।

झांसी के प्रमुख आकर्षण: 11वीं सदी में बनवाया गया झांसी किला शहर का प्रमुख आकर्षण है। रानी महल, मंदिर, और जलाशय यहां आप देख सकते हैं। झांसी किले के अंदर स्थित रानी लक्ष्मीबाई महल भी आपको जरूर जाना चाहिए। झांसी संग्रहालय, झांसी की छावनी, रानी महल, सिंहेश्वर मंदिर, लक्ष्मीबाई पार्क, राजा की छावनी, मैहर देवी मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

End Of Feed