Within 100 Kms Haridwar: हरिद्वार के बेहद पास है स्वर्ग से मिलती-जुलती जगह, एकबार गए तो बदल जाएगा जीवन

Within 100 Kms Haridwar: उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार तो आप घूमे ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि हरिद्वार के बेहद पास एक जन्नत जैसी जगह है जहां आपको जरूर जाना चाहिए। हरिद्वार के पास घूमने के लिए कहां जाएं? हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? ये कुछ सवाल जिनका जवाब हमने दिया है।

Within 100 Kms Haridwar

Haridwar Nearest Places To Visit: हरिद्वार की ट्रिप तो शायद आपने कई बार की ही होगी लेकिन, अमूमन ऐसा देखा गया है कि कम जानकारी होने के चलते पर्यटक केवल हरिद्वार में गंगा नहाकर घर लौट आते हैं। हरिद्वार के पास ही एक ऐसी बेस्ट जगह है जिसे बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर किया जा सकता है। अगर आप हरिद्वार गए हों तो इस जगह पर जाने के लिए भी प्लान बना लेना क्योंकि इसके बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं। Within 100 Kms की सीरीज में हम आपको बताएंगे हरिद्वार के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप 1 घंटे से भी कम का ट्रैवल करके पहुंच जाएंगे।

ऋषिकेश: योग की राजधानी ऋषिकेश हरिद्वार से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। सड़क मार्ग से अगर आप यहां जाते हैं तो महज 42 मिनट में NH 34 मार्ग से यहां पहुंच जाएंगे। ऋषिकेश भारत में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो हरिद्वार के बेहद ही पास है। चारों ओर के पहाड़, जंगल, और गंगा नदी का दृश्य आपका दिन बना देगा।

धार्मिक महत्व: यहां के घाटों और मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। यहां कई प्रसिद्ध योग आश्रम भी हैं जहां योग और ध्यान की शिक्षा ली जा सकती है। शांति और प्राकृतिक सौंदर्य में योगाभ्यास से आपको अपने जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

End Of Feed