Within 100 Kms Haridwar: घूम आओ भारत में छिपा दूसरा तिब्बत, खूबसूरती देखकर ठहर जाने का करेगा मन
Happy Valley Tourism: अमूमन ऐसा देखा गया है कि कम जानकारी होने के चलते पर्यटक हरिद्वार से सीधे घर लौट आते हैं। हरिद्वार के पास घूमने के लिए कहां जाएं? हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? ये कुछ सवाल हैं जो टूरिस्ट के दिमाग में कभी ना कभी जरूर आए होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस स्पेशल जगह की जानकारी देंगे जहां आप कम समय में पहुंचकर जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Within 100 Kms Haridwar
Within 100 Kms Haridwar: उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार तो आप कई बार घूमने गए हों लेकिन, क्या आपको पता है कि गंगा नदी के किनारे बसे हरिद्वार के बेहद पास एक ऐसी जगह है जो आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। शहर की हलचल भरी ज़िंदगी से दूर अगर आप एक आदर्श विश्राम स्थान की तलाश कर रहे हो तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए जिसे आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे हरिद्वार के पास बसे हैप्पी वैली के बारे में जहां आप 3 घंटे से कम का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
ना झगड़ा ना तनाव, प्रकृति की गोद में बिताओ 2 दिन...बेहद साधारण है संजू सैमसन का गांव
उत्तराखंड राज्य के मसूरी के मध्य में बेहद सुंदर और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी प्यारी जगह मौजूद है जिसे हैप्पी वैली कहते हैं। हरिद्वार से हैप्पी वैली की दूरी महज 91 किलोमीटर ही है। ये जगह हिमालय के मनोरम नजारों के साथ ही अपने तिब्बती बौद्ध मंदिर के लिए काफी फेमस है। बड़े पैमाने पर तिब्बती समुदाय के लोग इस जगह पर निवास करते हैं। 1950 के दशक से इस घाटी को उन्होंने अपना घर बनाया हुआ है।
यहां का वातावरण बेहद शांत है। एक बड़े क्षेत्र में फैली यह घाटी हवा में लहराते रंग-बिरंगे प्रार्थना झंडों से घिरी हुई है। यहां आकर पर्यटक मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं, तिब्बती संस्कृति के बारे में जान सकते हैं और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक परिदृश्य का आनंद ले सकते हैं।
हरे-भरे घास के मैदान, विदेशी वनस्पतियां और हैप्पी वैली का शांत वातावरण इसे प्रकृति प्रेमियों, शांति चाहने वालों और फोटोग्राफरों के बीच पसंदीदा स्थान बनाता है। इसके अलावा मॉल रोड से बेहद पास होने के चलते पर्यटकों को अपनी यात्रा के दौरान खरीदारी और भोजन के लिए बिल्कुल भी टेंशन की जरूरत नहीं होती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Rajasthan Heritage: पर्यटकों को लुभाती है राजस्थान की यात्रा, जोधपुर और जैसलमेर के करें दीदार

घुमावदार सड़कें और शांत गांव, प्रकृति से कनेक्शन होगा महसूस, बेहद खास है इस वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा

IRCTC Tour Package: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कर आएं माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें खर्च

बेहद खास होगी मध्य प्रदेश यात्रा, परिवार के साथ जरूर करें इन 3 जगहों की यात्रा

Travel Tips: शिशुओं और छोटे बच्चों के साथ यात्रा कैसे करें यात्रा, काम आएगी ये जरूरी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited