Within 100 Kms Jaipur: घुमक्कड़ लोगों के लिए जयपुर के पास बसी है जन्नत, कम टाइम में जाओगे पहुंच
Tourist Places Near Jaipur: गुलाबी नगर के नाम से मशहूर जयपुर राजस्थान का राजधानी शहर है। जयपुर को तो शायद आपने कई बार एक्सप्लोर किया होगा लेकिन, इसके बेहद ही पास एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी होगी। हम जिस जगह के बारे में आपको बताएंगे वहां कम समय में पहुंचकर आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव मिलेगा।
Within 100 Kms Jaipur
Within 100 Kms Jaipur: हम आज आपसे जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं उस क्षेत्र तक सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। जयपुर के निकट पिकनिक मनाने के लिए ये एक अद्भुत स्थान है। अगर आप जयपुर में रहते हैं या जयपुर के आसपास घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंचकर मजे ले सकते हैं। Within 100 Kms की अपनी इस सीरीज में हम आपको जिस जगह के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वहां आप जयपुर से तकरीबन 1 घंटे की यात्रा करके पहुंच सकते हैं।
रामगढ़ लेक: जयपुर से महज 34 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ लेक टूरिस्ट के लिए बेस्ट स्पॉट है। 15.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली ये एक कृत्रिम झील है जहां पर्यटक जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए यह जगह प्रसिद्ध है जहां आप कई एक्टिविटी करने के साथ ही एक यादगार अनुभव का आनंद ले सकते हैं।
शांत पानी में लो बोटिंग का मजा: चारों ओर से पहाड़ियों और हरे-भरे जंगलों से घिरी होने के कारण रामगढ़ लेक यहां के दृश्य को और भी आकर्षक बनाती है। झील के शांत पानी में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी ये एक शानदार स्थल है।
घुमक्कड़ लोगों के लिए बेहतरीन जगह: रामगढ़ लेक पक्षियों के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यहां वन क्षेत्र में वन्यजीव सफारी का आनंद ले सकते हैं ये जगह नीलगाय, चीतल और शेरों जैसे जानवरों का घर भी है। नौकायन करते समय पक्षियों को देखने का आनंद आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited