होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Within 100 Kms: कानपुर के पास बसी है स्वर्ग से भी सुंदर जगह, जानकर फटाफट बना डालो घूमने का प्लान

Places to Visit near Kanpur: कानपुर के पास एडवेंचर करने के लिए एक ऐसी जगह मौजूद है जहां पर आप बेहद ही कम टाइम में पहुंचकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप नेचल लवर हैं और ट्रैकिंग करने के शौकीन हैं तो जंगल में आप नेचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Places to Visit near KanpurPlaces to Visit near KanpurPlaces to Visit near Kanpur

Places to Visit near Kanpur

Places to Visit near Kanpur: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर आप कुछ टाइम शांति में बिताना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे कानुपर के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जो कम भीड़-भाड़ होने के वजह से बेहद ही शांत और मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। इस जगह पर जाकर ना केवल आपको मानसिक शांति मिलेगी बल्कि आप एडवेंचर भी कर सकते हैं।

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर: बिश्नोई समाज के लिए क्यों खास है ये मंदिर, सलमान-लॉरेंस से जुड़ा है कनेक्शन

ऐतिहासिक जगह बिठूर: हम बात कर रहे हैं कानपुर के पास बसी बेहद खास और ऐतिहासिक जगह बिठूर के बारे में...गंगा किनारे बसे होने के कारण इस जगह का अपना विशेष महत्व है। इस जगह का धार्मिक महत्व भी है। मान्यता है कि भगवान राम की पत्नी माता सिता के पिता राजा जनक का महल यहीं पर है।

End Of Feed