Within 100 kms Ludhiana: लुधियाना के बेहद पास स्थित है ये हिल स्टेशन, 5 नहरों का शहर के नाम से है फेमस

Within 100 kms Ludhiana: लुधियाना के आसपास घूमने के लिए कहां जाएं? अगर ये सवाल आपके मन में घूम रहा है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। लुधियाना के पास एक ऐसी प्यारी सी जगह मौजूद है जहां आप कुछ घंटों में पहुंचकर शहर की चिल्लम-चिल्ली से राहत पाने का काम कर सकते हैं।

Within 100 kms Ludhiana

Places to Visit Near Ludhiana: अगर आप लुधियाना में रहते हैं या फिर घूमने के लिए इस शहर गए हुए हैं तो इसबार सिर्फ लुधियाना घूमकर ही वापस मत आ जाना। लुधियाना के पास बसे इस सुंदर हिल स्टेशन पर जाना बिल्कुल मत भूलें जिसे 5 नहरों का शहर कहा जाता है। Within 100 kms की अपनी इस सीरीज में हम आपको बताएंगे उसी खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में डिटेल में जानकारी जहां आप लुधियाना से महज 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

पंचकुला: लुधियाना से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर पंचकुला हिल स्टेशन स्थित है। यह दूरी सड़क मार्ग के द्वारा बेहद आराम से तय की जा सकती है। ट्रैफिक और सड़क की स्थिति को देखते हुए यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे के बीच हो सकता है। नेशनल हाईवे 5 का उपयोग करके आप लुधियाना से पंचकुला तक पहुंच सकते हैं ये सुविधाजनक विकल्प है।

पर्यटन: प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण के साथ ही धार्मिक स्थलों के कारण पंचकुला पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मोरनी हिल्स और पुराने चंदेल अवशेषों के लिए ये जगह बहुत फेमस है। पंचकुला में कैक्टस गार्डन भी मौजूद है जो भारत की ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है। नाडा साहिब गुरुद्वारा, चटबीर चिड़ियाघर, मनसा देवी मंदिर भी आप जा सकते हैं।

End Of Feed