Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान

Within 100 kms Mathura: उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित प्राचीन शहर मथुरा भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है। मथुरा तो शायद आप कई बार घूमने गए होंगे लेकिन, इस बार जब आप मथुरा ट्रैवल करने जाएं तो इस पावन नगरी के साथ-साथ दुनिया का अजूबा देखना भी बिल्कुल मत भूलें। मथुरा के पास बसे इस खूबसूरत स्पॉट तक आप 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 kms Mathura

Within 100 kms Mathura

Nearby Places In Mathura Within 100km: अगर आप मथुरा घूमने गए हों या मथुरा के आसपास ही रहते हैं तो आपको आगरा में स्थित ताजमहल जरूर घूमने जाना चाहिए। Within 100 kms की इस सीरीज में हम आपको ताजमहल के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे जिसको जानने के बाद आप फटाफट से वहां घूमने का प्लान कर सकते हैं। मथुरा से ताजमहल की दूरी लगभग 85 किलोमीटर है जिसे आप यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से डेढ़ घंटे में नाप सकते हैं।

ये हैं भारत के 5 सबसे रोमांटिक शहर, सर्दियों में जहां लगता है कपल्स का मेला, एक बार पार्टनर के साथ जरूर करें विजिट

ताजमहल: विश्व के सबसे प्रसिद्ध और सुंदर स्मारकों में से एक ताजमहल भारतीय वास्तुकला का अद्वितीय उदाहरण है। युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में ताजमहल को मान्यता दी गई है। सम्राट शाहजहां ने अपनी प्यारी पत्नी मुमताज महल की याद में 1632 और 1653 के बीच इसका निर्माण करवाया था। यमुना नदी के दक्षिणी तट पर ताजमहल को देखना किसी सपने से कम नहीं है।

वास्तुकला: सुंदर बाग, फव्वारे और जल चैनल ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। भारतीय, फारसी, और इस्लामी शैली का समावेश आपको ताज महल की वास्तुकला में देखने को मिल जाएगा। सफेद संगमरमर से बना इसका मुख्य भवन अलग-अलग समय में विभिन्न रंगों में चमकता है जो इसकी खासबात भी है।

पर्यटन: सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ताजमहल के दीदार करना बेहद खूबसूरत नजारा होता है। ताज महल आगरा का प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसे देखने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां जाना बेहतर हो सकता है क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited