Within 100 Kms Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पास ही कर लो जन्नत के दर्शन, 2 घंटे में जाओगे पहुंच

Top Attractions within 100 km of Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर मुजफ्फरनगर कृषि और उद्योग के लिए जाना जाता है। शायद ही आपको जानकारी हो कि मुजफ्फरनगर के बेहद पास एक स्वर्ग जैसी जगह मौजूद है जिसे बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां आप 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 Kms Muzaffarnagar

Within 100 Kms Muzaffarnagar: अगर आप मुजफ्फरनगर में रहते हैं तो आपके लिए घूमने की ऐसी जगह है जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं। शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर यहां जाकर आप रिलेक्स मोड में आ सकते हैं। इस जगह की खास बात ये है कि मुजफ्फरनगर से इस जगह को बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर किया जा सकता है। Within 100 Kms की इस सीरीज में आज हम जिस जगह का जिक्र कर रहे हों वहां आप 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार: गंगा नदी के किनारे स्थित प्रमुख तीर्थस्थल हरिद्वार धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार केवल 87 किलोमीटर दूर स्थित है। पवित्र गंगा में स्नान करने के अलावा धार्मिक अनुभव के लिए आप इस पवित्र जगह का रुख कर सकते हैं।

हरिद्वार का प्रमुख आकर्षण: गंगा स्नान, गंगा आरती के अलावा हर की पौड़ी, चंडी देवी मंदिर, मंछा देवी मंदिर और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान यहां का प्रमुख आकर्षण है। हरिद्वार के बाजार में घूमने के अलावा यहां विभिन्न योग और ध्यान केंद्र भी हैं, जहां आप योग का अभ्यास कर सकते हैं।

End Of Feed