Within 100 Kms Nainital: झीलों के शहर नैनीताल के पास बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, बेहद कम टाइम में करो जन्नत का एहसास

Places to Visit Near Nainital Within 100 km: झीलों के शहर नैनीताल तो आप शायद आप कई बार ट्रैवल किए होंगे लेकिन, क्या आपको पता है कि नैनीताल के बेहद पास एक ऐसी जगह है जहां आपको अपनी लाइफ में कम से कम 1 बार तो जरूर ही जाना चाहिए। यहां आप 2 घंटें में पहुंच सकते हैं।

Within 100 Kms Nainital

Within 100 Kms Nainital: नैनीताल के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? नैनीताल के पास घूमने के लिए कहां जाएं? ये कुछ सवाल हैं जो शायद कभी ना कभी आपके दिमाग में नैनीताल घूमते हुए जरूर आए होंगे। दिल्ली या आसपाल के क्षेत्रों से पर्यटक नैनीताल घूमने तो जाते हैं लेकिन कम जानकारी की वजह से केवल नैनी झील घूमकर ही लौट आते हैं। ऐसे में Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे नैनीताल के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप कम समय में पहुंचकर दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

रानीखेत: उत्तराखंड राज्य में स्थित खूबसूरत पहाड़ी स्थल रानीखेत आपको अपनी लाइफ में कम से कम एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। रानीखेत की दूरी नैनीताल से महज 57.7 किलोमीटर है जिसे आप बेहद आराम से रानीखेत रोड या फिर NH109 मार्ग से 2 घंटे में तय कर सकते हैं।

अनूठे अनुभव को करें एहसास: प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे बाग और बर्फीले पहाड़ों से घिरा रानीखेत आपको एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। मालिनी झील, धकुर पहाड़, रानीखेत गोल्फ कोर्स, क्वीन की बाग यहां देखने के लिए कुछ शानदार जगहे हैं। झील, शांत वातावरण और सुंदर दृश्यों के लिए आपको रानीखेत एक्सप्लोर करना ही चाहिए।

End Of Feed