Within 100 Kms Rudrapur: रुद्रपुर के पास ये है घूमने की बेस्ट जगह, पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का प्रमुख शहर रुद्रपुर पर्यटकों को काफी ज्यादा लुभाता है। रुद्रपुर के पास घूमने के लिए कहां जाएं? रुद्रपुर के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? ये कुछ सवाल हैं जिसका जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देने की कोशिश करेंगे। हम आपको बताएंगे ऐसी जगह जहां आप कम समय में पहुंचकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Within 100 Kms Rudrapur

Within 100 Kms Rudrapur: औद्योगिक गतिविधियों और व्यापारिक महत्व के लिए फेमस रुद्रपुर कम भीड़-भाड़ वाला इलाका है। अगर आप रोजमर्रा की चहर-पहल भरी जिंदगी से थोड़ा सा रिलेक्स मोड में आना चाहते हैं तो आपको रुद्रपुर के पास बसे इस पहाड़ी क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए। सबसे खास बात ये है कि इस जगह को आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे रुद्रपुर के पास बसे पहाड़ी क्षेत्र हल्द्वानी के बारे में जहां आप 1 घंटे से कम का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

हल्द्वानी उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बेहद सुंदर और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई जगह है। रुद्रपुर से हल्द्वानी की दूरी महज 48 किलोमीटर ही है। कम भीड़-भाड़ होने की वजह से यहां आप अच्छे से टाइम स्पेंड कर पाएंगे। आसपास के पहाड़ों का मनोरम दृश्य देखने के लिए आप यहां हिलटॉप पर जा सकते हैं जहां से आपको शहर का अनोखा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा देखने को मिलेगा।

प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो भी आप इस जगह का रुख कर सकते हैं। पद्मश्री वॉटरफॉल, कुर्मी बाग, गुलाब बाग से आपको मनमोहक नजारे देखने को मिल सकता है।

End Of Feed