Within 100 Kms Saharanpur: सहारनुपर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, 2 घंटे से कम ट्रैवल में पहुंचकर करो एन्जॉय
Hill Station Near Saharanpur: सहारनुपर के पास घूमने के लिए कहां जाएं? सहारनुपर के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? ये कुछ सवाल हैं जो टूरिस्ट के दिमाग में कभी ना कभी जरूर आए होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस स्पेशल जगह की जानकारी देंगे जिसको जानने के बाद आप फटाफटा घूमने का प्लान बना लेना।

Within 100 Kms Saharanpur
Within 100 Kms Saharanpur: हरियाणा की सीमा के निकट स्थित सहारनुपर शहर तो आप शायद कई बार घूमने गए हों लेकिन, अमूमन ऐसा देखा गया है कि कम जानकारी होने के चलते पर्यटक सहारनपुर से सीधे घर लौट आते हैं। सहारनुपर के पास एक ऐसी प्यारी सी जगह है जिसे आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप सहारनुपर गए हों तो इस जगह पर आपको जरूर से जरूर जाना चाहिए। Within 100 Kms की सीरीज में हम आपको बताएंगे सहारनुपर के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप 1.30 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
दुनिया के 3 सबसे ज्यादा फेमस ऐतिहासिक स्थल, कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए दीदार
हरिद्वार: गंगा नदी के किनारे बसा प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार सहारनुपर से महज 66.3 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप हरिद्वार घूमने जाएंगे तो पहाड़, नदियां और हरियाली इन तीनों का संगम एकसाथ आपको देखने को मिल जाएगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी।
इन जगहों को करें एक्सप्लोर: हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख और पवित्र स्थल हर की पौड़ी हरिद्वार में ही स्थित है। यहां पर आप स्नान कर सकते हैं हर शाम होने वाली गंगा आरती का मनोरम दृश्य देखना भी काफी अद्भुत है। धार्मिक दृष्टि से भी हरिद्वार महत्वपूर्ण हैं यहां कई प्रसिद्ध मंदिर जैसे चंडी देवी, माया देवी, सिद्धेश्वर, गुप्तेश्वर महादेव स्थित है।
घूमने के लिए बेस्ट जगह: हरिद्वार के स्थानीय बाजार काफी ज्यादा लुभावने हैं। यहां घूमने का मजा लेने के साथ ही तमाम तरह की धार्मिक सामग्री खरीदने के लिए भी यहां के मार्केट बेस्ट हैं। सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचना चाहते हैं तो सहारनपुर से नियमित बसें चलती हैं। रोडवेज और निजी बस के माध्यम से आप यहां पहुंच सकते हैं। हरिद्वार पहुंचने के लिए रेलमार्ग का चुनाव करते हैं तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन से डायरेक्ट भी यहां पहुंचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ घूम आएं विदेश, 6 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा

ना कोई यात्रा ना कोई मनोरंजन, 24 घंटे के लिए जब पूरा द्वीप जाता है ठहर, बाली घूमने जाने से पहले जान लें इसे

IRCTC Tour Package: घूम आएं साउथ कोरिया, 7 रात का है टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल

Summer Treks in Uttarakhand: रगों में है जोश तो चढ़ जाएं देवभूमि उत्तराखंड के ये पहाड़, एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत हैं ये जगहें

IRCTC Vaishno Devi Train Tour Package: नवरात्रों में कर आएं माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन, कम बजट में हो जाएंगी शानदार यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited