Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर

Within 100 kms Varanasi: हम जिस जगह के बारे में आपसे जिक्र करने जा रहे हैं वो जगह घने जंगलों और हरे-भरे परिदृश्यों से भरपूर है। ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए ये जगह आदर्श है। वाराणसी के पास बसी इस जगह पर आप 2 घंटे से भी कम में ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

Within 100 kms Varanasi

Lakhaniya Hills and Waterfall, Mirzapur: उत्तर प्रदेश के प्राचीन और धार्मिक शहर वाराणसी, जिसे काशी भी कहते हैं टूरिस्ट की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। हर साल लाखों टूरिस्ट गंगा नदी के किनारे स्थित इस शहर में यात्रा के लिए आते हैं। लेकिन, बेहद कम लोग इस बात से अवगत हैं कि वाराणसी के पास 100 किलोमीटर के भीतर अविश्वसनीय रूप से एक आश्चर्यजनक जगह भी मौजूद है जहां आपको जरूर से जरूर जाना चाहिए। Within 100 Kms की सीरीज में हम आपको बताएंगे वाराणसी के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप 2 घंटे से भी कम में ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।

दोस्तों और परिवार के साथ एक्सप्लोर करने के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। वीकेंड पर या छुट्टी में वाराणसी के पास आप लखनिया पहाड़ियां और वॉटरफॉल (मिर्ज़ापुर) जाने का प्लान कर सकते हैं। वाराणसी से इस जगह की दूरी महज 54 किलोमीटर ही है जिसे आप सड़क मार्ग से SH 5A के तय कर सकते हैं।

End Of Feed