Real Estate: 10 साल में रियल स्टेट सेक्टर में तैयार हुईं 10 करोड़ नौकरियां, 2013 में आंकड़ा था इतना
Real Estate Jobs: भारत के आवासीय रियल एस्टेट बाजार को मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कई सुधारों से काफी फायदा हुआ है। भारत के टॉप सात प्राइमरी आवास बाजारों में 2014 और 2023 के बीच कुल 29.32 लाख यूनिट तैयार हुईं और 28.27 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।

Real Estate, Real Estate Assets, Investment in Real Estate
Real Estate: भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में मिलने वाला कुल रोजगार पिछले कैलेंडर वर्ष में बढ़कर 7.1 करोड़ हो गया, जबकि 2013 में यह आंकड़ा चार करोड़ था। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक और उद्योग निकाय नारेडको ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट में कहा कि इस तरह पिछले 10 साल में उद्योग ने तीन करोड़ से अधिक नयी नौकरियां दीं। रिपोर्ट के अनुसार, नरेन्द्र मोदी सरकार के कई नीतिगत सुधारों से समर्थन पाकर आवास क्षेत्र ने स्वस्थ वृद्धि दर्ज की, जिसके चलते रोगजार के मौके भी तेजी से बढ़े।
रियल एस्टेट अनबॉक्स्ड
एनारॉक-नारेडको की सोमवार को जारी रिपोर्ट ‘रियल एस्टेट अनबॉक्स्ड: द मोदी इफेक्ट’ में कहा गया कि भारत के आवासीय रियल एस्टेट बाजार को मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कई सुधारों से काफी फायदा हुआ है। इन सुधारों से उद्योग को मजबूत होकर उभरने और नयी ऊंचाइयां छूने में मदद मिली। देश के कुल कार्यबल में रियल एस्टेट क्षेत्र की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत से अधिक है।
प्राइमरी आवास मार्केट
भारत के टॉप सात प्राइमरी आवास बाजारों में 2014 और 2023 के बीच कुल 29.32 लाख यूनिट तैयार हुईं और 28.27 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा कि रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम (रेरा), माल तथा सेवा कर (जीएसटी), और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिये सरकार ने पिछले 10 वर्षों में रियल एस्टेट क्षेत्र को मजबूती दी।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि शीर्ष सात बाजारों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में घरों की मांग और कीमतों में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका

कर्ज की राह पर युवा! लोन लेने की औसत आयु 21 साल घटी, जानें कारण

परिवार के मृत सदस्य का पैन कार्ड कैसे कैंसिल करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited