PM Kisan 17th Installment: इस दिन किसानों के खाते में आएगा PM Kisan का पैसा, जानें कैसे चेक करें बैलेंस

PM Kisan 17th Installment: साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान स्कीम का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट (DBT) के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। अब जल्द ही किसानों के खाते में पीएम मोदी 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।

(Image Source: iStock)

PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के अगले ही दिन पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने संबधित फाइल पर साइन किया था। अब जल्द ही किसानों के खाते में पीएम मोदी 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ

साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान स्कीम का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट (DBT) के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस स्कीम के जरिए लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि प्राप्त होती है।
यह पीएम किसान की 17वीं किस्त है और इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। किसान आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं कि उनके खाते में पीएम किसान का पैसा आया है या नहीं।
End Of Feed