Air Fare Hike: विस्तारा की कैंसिल हुईं फ्लाइट्स ने बढ़ाई मुसीबत, आसमान छू रहा हवाई किराया

Air Fare Hike: टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइन की 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से हवाई किराया पहले ही बढ़ चुका है। पैसेंजर्स की जोरदार डिमांड की वजह से हवाई किराये में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। गर्मी के सीजन में हवाई सफर की डिमांड बढ़ जाती है।

Vistara flight cancellations
Air Fare Hike: हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इस गर्मी के सीजन में अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से एयर फेयर में इजाफा हो चुका है। पैसेंजर्स की जोरदार डिमांड की वजह से हवाई किराये में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। एविएशन इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, गर्मी के मौसम में हर साल हवाई यात्रा की मांग अधिक रहती है। लेकिन इस साल विमानन उद्योग मांग के अनुरूप क्षमता बढ़ाने में कई चुनौतियों से जूझ रहा है। यहां तक कि घरेलू मार्गों पर बड़े विमानों का उपयोग भी कर रहा है।

39 फीसदी तक बढ़ा किराया

इस दौरान टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइन की 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से हवाई किराया पहले ही बढ़ चुका है। पायलटों की नाराजगी का सामना कर रही एयरलाइन ने प्रतिदिन 25-30 उड़ानों यानी अपनी कुल क्षमता में 10 फीसदी की कटौती कर दी है। यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के एक विश्लेषण से पता चला है कि एक से सात मार्च की अवधि की तुलना में एक से सात अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 फीसदी तक बढ़ गया।

दिल्ली-मुंबई का किराया कितना बढ़ा

इस अवधि में दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों के लिए वन-वे का किराया 39 फीसदी बढ़ गया, जबकि दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट्स के लिए इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई उड़ान सेवाओं के मामले में किराया 12 फीसदी और मुंबई-दिल्ली सर्विस के मामले में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
End Of Feed