2000 के नोट लेकर बैंक पहुंचने वाले लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं, RBI ने सभी बैंकों को दिए निर्देश

2000 Rupees Note: जहां एक तरफ देश के आम लोग अपने 2000 रुपये के नोटों को जमा कराने, बदलने और खपाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश भर में के बैंक 23 मई से अचानक आने वाली ग्राहकों की भीड़ को मैनेज करने के प्लान में लगे हुए हैं।

2000, rbi, sbi, pnb, icici, hdfc, 2000 rupees note

बैंकों को उनके लिए छांव और पानी का इंतजाम करना होगा

2000 Rupees Note: RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने जिस दिन से 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया है, उस दिन से देशभर में हलचल मची हुई है। जहां एक तरफ देश के आम लोग अपने 2000 रुपये के नोटों को जमा कराने, बदलने और खपाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश भर में के बैंक 23 मई से अचानक आने वाली ग्राहकों की भीड़ को मैनेज करने के प्लान में लगे हुए हैं। इसी बीच खबर आई है कि RBI ने सभी बैंकों के लिए एक बड़ा निर्देश जारी किया है।

बैंकों आने वाले लोगों के लिए की जाएगी शेड और पानी की व्यवस्था

RBI ने बैंकों से कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए शेड का इंतजाम करें। इसके साथ ही लाइन में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। बताते चलें कि भारत के उत्तर और मध्य भाग में भीषण गर्मी पड़ रही है और दक्षिण भारत में भी मौसम काफी गर्म है। ऐसे में जब मंगलवार से एक साथ लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, तो बैंकों को उनके लिए छांव और पानी का इंतजाम करना होगा।

साल 2016 में बैंकों की लाइन में लगे कई लोगों की हुई थी मौत

बताते चलें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं और आरोप है कि इस दौरान कई ग्राहकों की मौत भी हो गई थी। बताते चलें कि पिछले शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद ये वैध मुद्रा बना रहेगा। 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसा नहीं था। उस समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

बैंकों को रखना होगा पूरा ब्योरा

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited