2000 के नोट कब, कहां, कैसे, कितने, कब तक जमा कर सकते हैं और बदल सकते हैं, जानिए सभी सवालों के जवाब
2000 Rupees Notes FAQ's in Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही आरबीआई ने शुक्रवार को ही सभी बैंकों को निर्देश जारी किए थे कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें।
2000 के नोट बदलने के लिए कोई फीस भी लगेगी?
2000 Rupees Notes FAQ's in Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही आरबीआई ने शुक्रवार को ही सभी बैंकों को निर्देश जारी किए थे कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आप बैंक से पैसा निकालने जाते हैं तो आपको 2000 रुपये के नोट नहीं दिए जाएंगे। आरबीआई के इस ऐलान के बाद देश के आम आदमी के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।
एक बार 2000 के कितने नोट जमा कर सकते हैं?
2000 रुपये के नोट जमा करने को लेकर कोई लिमिट नहीं है। RBI के नियमों का पालन करते हुए आप जितने मर्जी उतने 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं।
2000 के नोट कहां और कितने बदल सकते हैं?
2000 रुपये के नोट आप किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर बदल सकते हैं। चाहे उस बैंक में आपका खाता है या नहीं, आप किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में 2000 के नोट बदल सकते हैं। इसके अलावा आप RBI के 19 रीजनल ऑफिसों में भी 2000 के नोट बदल सकते हैं। ध्यान रहे कि आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 10 नोट यानी 20 हजार रुपये ही बदल सकते हैं।
बैंक में खाता नहीं है तो नोट कैसे बदलेगा?
2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। आप किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।
2000 के नोट बदलने के लिए कोई फीस भी लगेगी?
2000 के नोट बदलवाने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस या चार्ज नहीं लगेगा। ये पूरी तरह से फ्री है।
नोट जमा करने और बदलने की आखिरी तारीख क्या है?
2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।
30 सितंबर तक नोट जमा नहीं हुए या नहीं बदले तो क्या होगा?
अगर आप 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाते या बदल नहीं पाते तो इससे कुछ नहीं होगा। 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैलिड रहेंगे और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन RBI की सलाह है कि आप 30 सितंबर तक ये काम कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited