2000 के नोट कब, कहां, कैसे, कितने, कब तक जमा कर सकते हैं और बदल सकते हैं, जानिए सभी सवालों के जवाब

2000 Rupees Notes FAQ's in Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही आरबीआई ने शुक्रवार को ही सभी बैंकों को निर्देश जारी किए थे कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें।

2000 के नोट बदलने के लिए कोई फीस भी लगेगी?

2000 Rupees Notes FAQ's in Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही आरबीआई ने शुक्रवार को ही सभी बैंकों को निर्देश जारी किए थे कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आप बैंक से पैसा निकालने जाते हैं तो आपको 2000 रुपये के नोट नहीं दिए जाएंगे। आरबीआई के इस ऐलान के बाद देश के आम आदमी के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।

एक बार 2000 के कितने नोट जमा कर सकते हैं?

2000 रुपये के नोट जमा करने को लेकर कोई लिमिट नहीं है। RBI के नियमों का पालन करते हुए आप जितने मर्जी उतने 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं।

2000 के नोट कहां और कितने बदल सकते हैं?

2000 रुपये के नोट आप किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर बदल सकते हैं। चाहे उस बैंक में आपका खाता है या नहीं, आप किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में 2000 के नोट बदल सकते हैं। इसके अलावा आप RBI के 19 रीजनल ऑफिसों में भी 2000 के नोट बदल सकते हैं। ध्यान रहे कि आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 10 नोट यानी 20 हजार रुपये ही बदल सकते हैं।

End Of Feed