Gratuity: कर्मचारियों को झटका, ग्रेच्युटी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी पर रोक

Gratuity Hike on Hold: केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत थी। ग्रेच्युटी वो स्कीम है, जिसका लाभ कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है।

(तस्वीर-Canva)

Gratuity Hike on Hold: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी को होल्ड कर दिया है। EPFO का यह फैसला पब्लिक और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए झटका है। पिछले महीने ईपीएफओ ने 30 अप्रैल, 2024 को जारी एक आदेश में कहा था कि रिटायरमेंट बेनिफिट्स और डेथ बेनिफिट्स को 25 फीसदी से बढ़ाकर 20 लाख से 25 लाख रुपये कर दिया गया है। लेकिन इसके एक हफ्ते के बाद रिटायरमेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने एक और सर्कुलर जारी किया। इसमें तुरंत प्रभाव से डीए में वृद्धि के कारण ग्रेच्युटी वृद्धि को रोक दिया गया।

अलग-अलग भत्ते में इजाफा

केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत थी। डीए में 50 फीसदी की इस बढ़ोतरी के कारण, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलग-अलग भत्ते में इजाफा हुआ। जब भी महंगाई भत्ता में इजाफा होता है, तो किराया भत्ता (HRA) में भी इजाफा हो जाता है।

इस साल की शुरुआत में अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 50 फीसदी तक बढ़ने के बाद कुछ भत्ते, जैसे कि बच्चों की शिक्षा भत्ता (सीईए) और हॉस्टल सब्सिडी में 25 फीसदी का रिविजन ऑटोमैटिक हो गया।

End Of Feed