RuPay Credit Card: 31 मई से मिलेंगे RuPay कार्ड पर तीन नए जबरदस्त फीचर, क्रेडिट अकाउंट पर मिलेगी EMI सर्विस
RuPay Credit Card: NPCI ने घोषणा की है कि वह जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए नई सर्विस पेश करेगा। यूपीआई ऐप पर लिंक किए गए क्रेडिट खातों पर ईएमआई सुविधा, क्रेडिट अकाउंट बिल पेमेंट, किस्त भुगतान और लिमिट मैनजमेंट शामिल है।
New RuPay Credit Card
RuPay Credit Card: रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स को आने वाले महीने में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए नई सर्विस पेश करेगा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक और कार्ड जारी करने वाली संस्थाएं नई सुविधाओं को एक्टिव करेंगी। इसमें 31 मई 2024 तक यूपीआई ऐप पर लिंक किए गए क्रेडिट खातों पर ईएमआई सुविधा, क्रेडिट अकाउंट बिल पेमेंट, किस्त भुगतान और लिमिट मैनजमेंट शामिल है।
सिक्योर और आसान ट्रांजेक्शन
29 मार्च 2024 को एनपीसीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिक्योर और आसान लेनदेन की सुविधा के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड और प्री सैंक्शन क्रेडिट लाइनों को अब UPI पर जोड़ा जा सकता है। इस एकीकरण से यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड और पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइनों का उपयोग करने के लिए बड़ी सुविधा और अधिक अवसर मिलेंगे। दूसरी ओर, क्यूआर कोड के जरिए क्रेडिट अकाउंट स्वीकार करने से व्यापारियों को क्रेडिट इकोसिस्टम के हिस्से के रूप में बढ़ी हुई कंजमप्शन से लाभ होगा।
क्रेडिट अकाउंट पर ईएमआई सर्विस
यूपीआई ऐप यूजर्स को उनके लिंक किए गए क्रेडिट अकाउंट पर ईएमआई सर्विस के लिए आवेदन करने में सक्षम करेगा। एक बार लागू नियम और शर्तें मंजूर हो जाने के बाद, यूपीआई ऐप यूजर्स के यूपीआई पिन को एक्सेप्ट कर लेगा। यह सर्विस यूजर्स को लेन-देन हिस्ट्री से जुड़े यूपीआई ऐप के माध्यम से क्रेडिट खाते का उपयोग करके की गई अपनी पिछली खरीदारी को ईएमआई में बदलने में सक्षम बनाएगी।
यूपीआई का इस्तेमाल
यूपीआई ऐप मौजूदा ईएमआई को सही सेक्शन में दिखाएगा। जारीकर्ता कंपनी के नियमों के अनुसार, यूजर्स फोरक्लोजर को छोड़कर ईएमआई को बदल या हटा नहीं सकता है, क्योंकि इसे कर्ज के रूप में माना जाएगा। यूजर्स एकमुश्त पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऐप का उपयोग कर सकेंगे या अपने और अपने यूजर्स दोनों के लिए ओवरड्यू क्रेडिट कार्ड बिल और क्रेडिट लाइन किश्तों का भुगतान करने के लिए यूपीआई ऑटोपे सेट अप कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited