Ayushman Card: 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, मुफ्त में होता है 5 लाख तक का इलाज

Ayushman Bharat Health Card: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 4.83 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों की सूची में टॉप पर है। लाभार्थी तक पहुंचने के लिए, एनएचए ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ‘आयुष्मान ऐप’ की शुरुआत हुई है।

Ayushman Cards

Ayushman Card: केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) आयुष्मान भारत योजना को ऑपरेट करता है। इस स्कीम का लक्ष्य 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।

टॉप पर यूपी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 4.83 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों की सूची में टॉप पर है। मंत्रालय के अनुसार इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः 3.78 करोड़ और 2.39 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके अनुसार 12 जनवरी तक की स्थिति के अनुसार 11 राज्यों में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक हैं।

30 करोड़ आयुष्मान कार्ड

मंत्रालय ने कहा कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का निर्माण सबसे बुनियादी गतिविधि है और यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं कि योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड हो। लगातार प्रयासों के चलते इस योजना के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि हासिल हो चुकी है। पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

End Of Feed