होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SIP-Mutual Funds: एक नहीं, चार तरह की होती हैं SIP, म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश तो जान लीजिए

SIP-Mutual Funds: SIP के जरिए निवेशक निर्धारित तारीख पर तय राशि को निवेश करने की अनुमति देता है। लेकिन SIP भी कई तरह की होती हैं। स्टेप-अप एसआईपी निवेशकों को समय-समय पर राशि बढ़ाने की अनुमति देती है। SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

SIP-Mutual FundsSIP-Mutual FundsSIP-Mutual Funds
SIP-Mutual Funds

SIP-Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आज के समय में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। SIP के जरिए निवेशक निर्धारित तारीख पर तय राशि को निवेश करने की अनुमति देता है। लेकिन SIP भी कई तरह की होती हैं। SIP की सुविधा ने लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश की तरफ आकर्षित किया है। इससे म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

क्या है रेगुलर SIP

रेगुलर SIP एक साधारण विकल्प है। इसमें, कोई व्यक्ति नियमित अंतराल पर जैसे महीने या तीन महीने पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है। रेगुलर एसआईपी उन निवेशकों के लिए मुफीद है जिनकी निवेश क्षमता स्थिर हो और निवेश की अवधि लंबी हो।

स्टेप-अप SIP

स्टेप-अप एसआईपी निवेशकों को समय-समय पर राशि बढ़ाने की अनुमति देती है। यह उन लोगों के लिए मुफीद है, जो समय के साथ अपनी इनकम में बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं या फिर अपने निवेश में तेजी लाना चाहते हैं। एसआईपी की किस्तों को पहले से निर्धारित अंतराल पर बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed