6 तरह की इनकम रहती है टैक्स फ्री, आईटीआर फाइल करने से पहले जानें कहां-कहां होगी बचत

6 Types Of Income Is Tax Free: यदि आप आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास चीजों का पता होना चाहिए। दरअसल कुछ ऐसी इनकम होती हैं, जिन पर टैक्स नहीं लगता। आपको इन सभी इनकम की जानकारी होना जरूरी है।

6 तरह की इनकम पर टैक्स नहीं लगता

मुख्य बातें
  • 6 तरह की इनकम होती है टैक्स फ्री
  • कृषि से होने वाली इनकम पर टैक्स नहीं लगता
  • अविभाजित हिन्दू परिवार से मिलने वाला पैसा टैक्स फ्री रहता है

6 Types Of Income Is Tax Free: इस समय ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल करने का सही वक्त है। यदि आप भी आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तो यह खबर अंत तक जरूर पढ़ें। दरअसल कुछ ऐसी इनकम होती हैं, जिन पर टैक्स नहीं लगता। पर आपको इन सभी इनकम के बारे में पता जरूर होना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे, उन सभी 6 इनकम के बारे में, जो टैक्स के दायरे से बाहर रहती हैं।

कृषि से होने वाली इनकम

भारत कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में राहत मिलती है। दरअसल इनकम टैक्स कानून के तहत कृषि से हुई आमदनी पर टैक्स नहीं लगता। कृषि भूमि पर खेती या ऐसा कोई काम किया जाए तो जो कमाई होगी, उस पर टैक्स नहीं लगेगा।

अविभाजित हिन्दू परिवार से मिलने वाला पैसा

अविभाजित हिन्दू परिवार से मिला पैसा या विरासत में होने वाली इनकम पर टैक्स नहीं लगता। इसे इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 10(2) के तहत टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है।

End Of Feed