होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gold Investment: 10 में से 7 भारतीय गोल्ड को मानते हैं इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित विकल्प, सर्वे में आया सामने

भारत में गोल्ड सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भर नहीं है। यह करीबी रूप से परंपराओं और भावनाओं का हिस्सा भी है। हाल ही में मनीव्यू द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि हर 10 में से 7 भारतीय लोगों का मानना है कि सोना इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित ऑप्शन हैं। इसके साथ ही डिजिटल गोल्ड को लेकर भी बहुत से रोचक तथ्य इस सर्वे में सामने आए हैं।

Gold InvestmentGold InvestmentGold Investment

10 में से 7 भारतीय गोल्ड को मानते हैं इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित विकल्प, सर्वे में आया सामने

Gold Investment: 10 में 7 भारतीय लोग गोल्ड को इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित ऑप्शन मानते हैं। साथ ही लोगों ने यह भी बताया है कि सोने में इन्वेस्ट करने से उनकी बचत करने की आदत पर सकारात्मक असर हुआ है। यह जानकारी एक सर्वे रिपोर्ट में दी गई है। मनीव्यू (Moneyview) के मुताबिक, "सर्वे में भाग लेने वाले कुल 3,000 लोगों में से 85% लोगों का मानना है कि वेल्थ क्रिएट करने के लिए सोना एक जरूरी एसेट है। गोल्ड का लगातार जबरदस्त रिटर्न देना और मार्केट में हमेशा इसकी वैल्यू बने रहना जैसे कारण इसके पीछे मौजूद प्रमुख कारण हैं।" सर्वे में आगे बताया गया कि 25 से 40 वर्ष के निवेशक फिजिकल के साथ डिजिटल तरीके से भी सोने में निवेश कर रहे हैं। यह उनकी रिटायरमेंट और लंबी-अवधि की सेविंग्स प्लानिंग का हिस्सा है।

फिजिकल से ज्यादा डिजिटल

आज के डिजिटल युग में निवेश के लिए सोने की तरफ अधिक रुझान होने की वजह से टेक प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से सोने में निवेश के अवसर मिलना है। सर्वे में आगे बताया गया कि शुद्धता की गारंटी, बीमाकृत भंडारण, एसआईपी विकल्पों की उपलब्धता और आसानी से निवेश के कारण भी डिजिटल तरीके से लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 35 वर्ष से कम उम्र वाले 75% लोग सोने में निवेश के लिए फिजिकल की अपेक्षा डिजिटल को अधिक महत्व दे रहे हैं। इसकी वजह तरलता और निवेश की आसान सुविधा होना है।

End Of Feed