रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में इस साल नवंबर तक 73 लाख स्मार्ट मीटर हुए इंस्टॉल, 25 करोड़ का टारगेट
Revamped Distribution Sector Scheme: इस स्कीम को सरकार की ओर से जुलाई 2021 में शुरू किया गया था। स्कीम के तहत मार्च 2025 तक लगभग 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर 3.3 ट्रिलियन रुपये का खर्च आएगा।
![revamped distribution sector scheme](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116401815,thumbsize-55286,width-1280,height-720,resizemode-75/116401815.jpg)
revamped distribution sector scheme (image-istock)
Revamped Distribution Sector Scheme: संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत इस साल नवंबर तक अलग-अलग राज्यों में लगभग 73 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक जवाब में कहा कि 29 नवंबर तक विभिन्न राज्यों में लगभग 19.79 करोड़ स्मार्ट मीटर अप्रूव किए जा चुके हैं और 72.97 लाख डिवाइस इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Sim Port: मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का तरीका, कितना लगेगा पैसा, जानें सभी प्रोसेस
क्या है स्कीम
इस स्कीम को सरकार की ओर से जुलाई 2021 में शुरू किया गया था। स्कीम के तहत मार्च 2025 तक लगभग 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर 3.3 ट्रिलियन रुपये का खर्च आएगा।
केंद्रीय मंत्री ने संसद में उन राज्यों को लेकर भी जानकारी दी, जहां अभी तक स्मार्ट मीटर की संख्या शून्य बनी हुई है। मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु, त्रिपुरा, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में स्मार्ट मीटर की स्थापना 'शून्य' थी, जबकि इन राज्यों में अप्रूव्ड डिवाइस की संख्या क्रमशः 3 करोड़, 5.47 लाख, 1.42 करोड़ और 87.84 लाख थी।
शून्य स्थापना वाले दूसरे राज्यों नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, झारखंड, केरल, अरुणाचल प्रदेश और गोवा का नाम भी शामिल है। हालांकि, इन राज्यों में अप्रूव्ड डिवाइस की संख्या को लेकर भी जानकारी दी गई।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नागालैंड में 3.17 लाख, मेघालय में 4.60 लाख, मिजोरम में 2.89 लाख, झारखंड में 13.41 लाख, केरल में 1.32 करोड़, अरुणाचल प्रदेश में 2.87 लाख और गोवा में 7.41 लाख डिवाइस को मंजूरी दी गई है। इसी तरह 29 नवंबर तक अंडमान एवं निकोबार तथा पुडुचेरी में भी स्मार्ट मीटर की संख्या शून्य है लेकिन, दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों के लिए क्रमशः 83,573 और 4.03 लाख स्मार्ट मीटर को मंजूरी दे दी गई है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर तक असम में कुल 63.64 लाख अप्रूव्ड में से 22.89 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए, जो कि सबसे ज्यादा थे। उसके बाद बिहार में 23.50 लाख अप्रूव्ड में से कुल 19.39 लाख डिवाइस लगाए गए। मध्य प्रदेश में 1.29 करोड़ अप्रूव्ड मीटर में से 10.13 लाख मीटर लगाए गए। उत्तर प्रदेश में 2.69 करोड़ अप्रूव्ड मीटर में से 3.79 लाख मीटर लगाए गए। उत्तराखंड में डिवाइस लगाने की संख्या मात्र 7 रही, जबकि कुल अप्रूव्ड मीटर की संख्या 15.87 लाख रही।
इनपुट-IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
![Sim Port मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का तरीका कितना लगेगा पैसा जानें सभी प्रोसेस](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116395099,width-300,height-168,resizemode-75/116395099.jpg)
Sim Port: मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का तरीका, कितना लगेगा पैसा, जानें सभी प्रोसेस
![PMJJBY के तहत 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116339282,width-110,height-62,resizemode-75/116339282.jpg)
PMJJBY के तहत 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा, 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस
![Investments ओह दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा रिपोर्ट में खुल गया राज](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116334250,width-110,height-62,resizemode-75/116334250.jpg)
Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज
![Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य जानिए SSY के बारे में सब कुछ](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116331940,width-110,height-62,resizemode-75/116331940.jpg)
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य, जानिए SSY के बारे में सब कुछ
![UIDAI आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116311709,width-110,height-62,resizemode-75/116311709.jpg)
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited