रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में इस साल नवंबर तक 73 लाख स्मार्ट मीटर हुए इंस्टॉल, 25 करोड़ का टारगेट

Revamped Distribution Sector Scheme: इस स्कीम को सरकार की ओर से जुलाई 2021 में शुरू किया गया था। स्कीम के तहत मार्च 2025 तक लगभग 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर 3.3 ट्रिलियन रुपये का खर्च आएगा।

revamped distribution sector scheme (image-istock)

Revamped Distribution Sector Scheme: संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत इस साल नवंबर तक अलग-अलग राज्यों में लगभग 73 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक जवाब में कहा कि 29 नवंबर तक विभिन्न राज्यों में लगभग 19.79 करोड़ स्मार्ट मीटर अप्रूव किए जा चुके हैं और 72.97 लाख डिवाइस इंस्टॉल किए जा चुके हैं।

क्या है स्कीम

इस स्कीम को सरकार की ओर से जुलाई 2021 में शुरू किया गया था। स्कीम के तहत मार्च 2025 तक लगभग 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर 3.3 ट्रिलियन रुपये का खर्च आएगा।

End Of Feed