इस बार 15 अगस्त बनाएं खास, सेटेलाइट से देखें लाल किले की लाइव तस्वीरें, मोबाइल का ऐसे करें यूज

Satellite View Of Red Fort: पूरे देश में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यदि आप इस बार 15 अगस्त को खास बनाना चाहते हैं, तो घर बैठे मोबाइल की मदद से आप इसे खास बना सकते हैं।

सैटेलाइट व्यू

Satellite View Of Red Fort: पूरे देश में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यदि आप इस बार 15 अगस्त को खास बनाना चाहते हैं, तो घर बैठे मोबाइल की मदद से आप इसे खास बना सकते हैं। आप लाल किले का सेटेलाइट व्यू फ्री में देख सकते हैं। यह कैसे देखना है आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं।

इसके लिए गूगल अर्थ (Google Earth) एक वन-स्टॉप ऐप है। बहुत कम ही लोगों के इसके बारे में पता होगा। Google Earth बहुत अधिक जूम करके हाई रिजॉल्यूशन वाली सेटेलाइट इमेज दिखाता है।

लाइव सैटेलाइट व्यू

Google Earth पर लाल किले की लाइव तस्वीरें देखने की प्रोसेस

Google Earth आपको किसी भी स्थान की लाइव सेटेलाइट इमेज देता है।

End Of Feed