इस बार 15 अगस्त बनाएं खास, सेटेलाइट से देखें लाल किले की लाइव तस्वीरें, मोबाइल का ऐसे करें यूज
Satellite View Of Red Fort: पूरे देश में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यदि आप इस बार 15 अगस्त को खास बनाना चाहते हैं, तो घर बैठे मोबाइल की मदद से आप इसे खास बना सकते हैं।
सैटेलाइट व्यू
Satellite View Of Red Fort: पूरे देश में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यदि आप इस बार 15 अगस्त को खास बनाना चाहते हैं, तो घर बैठे मोबाइल की मदद से आप इसे खास बना सकते हैं। आप लाल किले का सेटेलाइट व्यू फ्री में देख सकते हैं। यह कैसे देखना है आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं।
इसके लिए गूगल अर्थ (Google Earth) एक वन-स्टॉप ऐप है। बहुत कम ही लोगों के इसके बारे में पता होगा। Google Earth बहुत अधिक जूम करके हाई रिजॉल्यूशन वाली सेटेलाइट इमेज दिखाता है।
लाइव सैटेलाइट व्यू
Google Earth पर लाल किले की लाइव तस्वीरें देखने की प्रोसेस
Google Earth आपको किसी भी स्थान की लाइव सेटेलाइट इमेज देता है।
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल अर्थ नाम का प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप को ओपन करने पर आपको ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स मिलेगा।
स्टेप 3: उस सर्च बॉक्स पर आपको लाल किला (Red Fort) सर्च करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद आप सेटलाइट मैप पर जूम किए गए सर्च रिजल्ट में अपना पता देख पाएंगे।
स्टेप 5: आपको सेटेलाइट व्यू को अच्छे से देखने के लिए जूम इन करना होगा। यह इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करेगा कि तस्वीरें कितनी स्पष्ट हैं।
Google Earth आपको कॉर्पोरेट नाम, जीपीएस और कीवर्ड से किसी भी स्थान का पता लगाने की सुविधा देता है। यह कई प्रीपैकेज्ड वर्चुअल टूर भी प्रदान करता है। यदि आप अपने स्थान के आसमान के भ्रमण का आनंद लेना चाहते हैं तो Google Earth उड़ान सिम्युलेटर का उपयोग करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited