7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को डबल तोहफा, सैलरी में बढ़ोतरी के साथ मिलेंगी 730 छुट्टियां

7th Pay Commission: एआईएस कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार ही सैलरी मिलती है। ऐसे में सितंबर में डीए बढ़ने से उनकी सैलरी में इजाफा हो सकता है।

7वां वेतन आयोग के तहत डीए में बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • एआईएस कर्मचारियों को मिलेगी 730 दिनों की पेड-लीव
  • अगले महीने बढ़ सकता है डीए
  • 45 फीसदी तक बढ़ सकता है डीए

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बहुत सारे कर्मचारियों को डबल खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल सितंबर में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उनकी सैलरी बढ़ेगी। वहीं कुछ कर्मचारियों को 730 दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी भी मिलेगी।

दरअसल अखिल भारतीय सेवा (AIS) के एलिजिबल सदस्यों के लिए छुट्टियों के नियम बदले गए हैं। नये नियमों के तहत इन कर्मचारियों को अपने पूरे करियर में दो साल की छुट्टी मिल सकेगी। ये छुट्टी पेड-लीव होगी। एआईएस के एलिजिबल सदस्य दो बड़े बच्चों की देखभाल के लिए ये छुट्टी ले सकेंगे।

एआईएस कर्मचारियों को डबल फायदा

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से 28 जुलाई को एक नई नोटिफिकेशन जारी की गई थी, जिसके अनुसार केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ चर्चा की। अब इसके बाद ही अखिल भारतीय सेवा बाल अवकाश नियम 1995 में बदलाव किया गया।

End Of Feed