7th Pay Commission: 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है सरकार

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए 1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। सरकार अपने कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत में भी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। जानिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर क्या है नया अपडेट।

केंद्र सरकार की नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है

मुख्य बातें
  • कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार बढ़ाएगी डीए
  • सरकार ने पहले 2 बार महंगाई भत्ते में की थी 4-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी नई महंगाई भत्ता दरें

7th Pay Commission DA Hike: देश के लाखों केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA- Dearness Allwance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी करने जा रही है। बताते चलें कि भारत सरकार मौजूदा महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर साल जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बदलाव करती है। संशोधित महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होती है।

इस बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

AICPI यानी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार अपने कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से लागू होने वाले नए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ता बढ़ने का सीधा मतलब हुआ कि केंद्र सरकार की नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में सीधे-सीधे बढ़ोतरी हो जाएगी।

अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है 42 प्रतिशत डीए

बताते चलें कि सरकार ने पहले दो बार भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई से लागू होने वाले नए डीए में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाने वाला मौजूदा महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिलहाल 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और केंद्रीय पेंशनर्स की संख्या 69.76 लाख है।

End Of Feed