7th Pay Commission: नोटिफिकेशन जारी, आपके मोबाइल में कभी भी आ सकता है मैसेज
7th Pay Commission DA Latest News: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। महंगाई भत्ता बढ़ने से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।
7th Pay Commission: DA बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पूर्व पेंशनर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। 28 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने महंगाई भत्ते यानी DA में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया था। अब जल्द ही डीए का पैसा आने वाला है। व्यय विभाग (DoE) ने डीए में बदलाव का ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता सैलरी के 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी कर दिया गया है। नई दर 1 जुलाई 2022 से लागू हो गई है।
इतना होगा वित्तीय प्रभाव
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में इस वृद्धि की वजह से हर साल 6,591.36 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव पड़ने का अनुमान है। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में, यानी जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक 8 महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव 4,394.24 करोड़ रुपये हो सकता है।
लाखों लोगों को होगा फायदा
डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। मालूम हो कि सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए डीए में इजाफा करती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर महंगाई भत्ते को साल में दो बार तय किया जाता है।
कितना होगा फायदा?
अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और आपकी बेसिक सैलरी 25,000 रुपये प्रति महीना है, तो 34 फीसदी के हिसाब से अब तक आपको डीए के तौर पर 8500 रुपये मिल रहे थे। लेकिन अब 38 फीसदी के हिसाब से यह राशि बढ़कर 9500 रुपये हो जाएगे। यानी आपको हर महीने 1000 रुपये का फायदा होगा। इसी तरह, अगर आपकी बेसिक सैलरी 35000 रुपये है, तो अब तक डीए के तौर पर आपको 11900 रुपये (34 फीसदी DA के हिसाब से) मिल रहे थे। अब डीए 38 फीसदी हो गया है, इसलिए आपको यह चार फीसदी ज्यादा, यानी 13,300 रुपये मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited