8th Pay Commission: आठवां वेतन लाने का कब है प्लान, मोदी सरकार ने कह दी ये बात

8th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल बढ़ाती है। कोरोना काल को छोड़कर हर साल डीए में दो बार बढ़ोतरी होती रही है। DA बढ़ने से कर्मचारियों को वेतन में काफी फायदा होता है।

महंगाई भत्ता

8th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल बढ़ाती है। कोरोना काल को छोड़कर हर साल डीए में दो बार बढ़ोतरी होती रही है। DA बढ़ने से कर्मचारियों को वेतन में काफी फायदा होता है। कर्मचारी काफी समय से अपना DA बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। मोदी सरकार जल्द ही कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है। साथ ही सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी अपडेट दिया है।

सरकार 4 फीसदी बढ़ा सकती है DA

सरकार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो DA में 46 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल DA 42 फीसदी है। यानी, अगले साल जनवरी के बाद महंगाई भत्ता या डीआर 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। अगले साल तक डीए 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो क्या केंद्र सरकार 8वां वेतन आयोग लेकर आएगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया दी है।

सरकार लाएगी आठवां वेतन आयोग?

केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के गठन पर प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि फिलहाल उनके पास 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसका खुलासा किया है। एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने ये जानकारी दी है।

End Of Feed