9xmovies 2023 Movies Download: क्या 9xmovies से फिल्में डाउनलोड करना सेफ है, क्या हो सकती है कानूनी परेशानी
9xmovies 2023 HD Movies Download, 9xmovies 2023 Tamil Movies Download: 9xmovies उन वेबसाइट्स में से है जहां पाइरेटेड वर्जन में फिल्में, वेब सीरीज और गाने डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। लेकिन क्या ये वेबसाइट आपके गैजेट्स के लिए सुरक्षित है और क्या यहां फिल्में देखने या डाउनलोड करने से आप किसी कानूनी परेशानी में तो नहीं फंसेंगे, जानें यहां।
9xmovies 2023 Movies Download Torrent Website: नई और पॉपुलर फिल्मों और वेबसीरीज को देखने के लिए दुनिया भर में लोग अक्सर इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट्स पर जाते हैं। यहां ट्रेलर और गाने भी देखने और डाउनलोड करने का मौजूद होते हैं। 9xmovies, Moviesflix, Isaimini, MoviesBaba, Cinemavilla, SkymoviesHD आदि ऐसे ही प्लेटफॉर्म यानी वेबसाइट्स हैं जहां से आप नई और पॉपुलर फिल्मों और वेबसीरीज को देख व डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन बता दें कि यहां इनके पाइरेटेड वर्जन उपलब्ध होते हैं और पाइरेसी भारत में लीगल नहीं है।
9xmovies website क्या है
9xmovies वेबसाइट पर पाइरेटेट कंटेंट उपलब्ध होता है। यह दरअसल एक टोरेंट वेबसाइट है जहां हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, अंग्रेजी आदि का एंटरटेनमेंट कंटेंट का पाइरेटेड वर्जन रिलीज होता है। इस तरह नए कंटेंट को लोग फ्री में देख लेते हैं या डाउनलोड कर लेते हैं और इंडस्ट्री को पेड दर्शक न मिलने से नुकसान उठाना पड़ता है। पाइरेसी से हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड आदि सभी इंडस्ट्रीज को हानि होती है।
9xmovies टोरेंट वेबसाइट पर वीडियोज 360P, 480P, 720P, 1080P, CamRip, MP4 आदि फॉर्मेट में देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होते हैं।
क्या 9xmovies website से फिल्में डाउनलोड करना सेफ है
9xmovies website पर भारतीय व इंटरनेशनल शोज, फिल्में व गाने अलग अलग फॉर्मेट और रेजोल्यूशन में उपलब्ध रहते हैं। लेकिन यहां से मूवीज और वेब सीरीज डाउनलोड करना आपके फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि को नुकसान पहुंचा सकता है और ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इनमें मौजूद वायरस आपके गैजेट को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जरूरी डेटा और इंफॉर्मेशन भी चुरा सकते हैं। इस टोरेंट वेबसाइट के उपयोग से आप कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं।
9xmovies website क्या गैर कानूनी है, पकड़े जाने पर क्या होगा
भारत में पाइरेसी गैर कानूनी है और जिन टोरेंट वेबसाइट्स पर भारत सरकार ने बैन लगाया है उनमें 9xmovies website भी आती है। यहां उपलब्ध फिल्में, वेब शोज अगर आप एक्सेस करते हैं तो आप कानून का उल्लंघन करेंगे। इस तरह फिल्मों का एक्सेस देना न सिर्फ कॉपीराइट उल्लंघन माना जाता है बल्कि देश में सिनेमैटोग्राफी कानून 2019 के तहत निर्माता की लिखित अनुमति के बिना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्में अपलोड करने पर अपराधी को भारी जुर्माने या तीन साल के कारावास की सजा का प्रावधान रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited