देश के सभी छात्रों को मिलेगा Free Laptop, रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होंगी ये डिटेल्स, जानिए क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में देश के सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का दावा किया जा रहा है। मैसेज में एक लिंक भी है, जिस पर क्लिक करके डिटेल्स भरने के लिए कहा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैसेज
- छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का दावा
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी जा रही हैं पर्सनल डिटेल्स
Free Laptop Scheme for Students: सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश के सभी युवाओं को मुफ्त लैपटॉप दिए जा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू हैं। वायरल मैसेज के मुताबिक फ्री लैपटॉप के लिए 10 से 50 साल तक के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं लेकिन वो स्टूडेंट होना चाहिए। वायरल मैसेज में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक लिंक भी है.. जहां आपको अपना नाम, एजुकेशनल लेवल, उम्र की रेंज बतानी होगी। हैरानी की बात ये है कि इस स्कीम के तहत आपको आपके मनपसंद ब्रांड का लैपटॉप दिया जाएगा।
फ्री लैपटॉप वाली स्कीम में नहीं किसी सरकार का जिक्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में जिस फ्री लैपटॉप स्कीम के तहत छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने का दावा किया जा रहा है, उस स्कीम पर न तो केंद्र सरकार का जिक्र है और न ही किसी राज्य सरकार का। ऐसे में इस स्कीम को लेकर कंफ्यूजन हो रही है। मामले की गंभीर को देखते हुए खुद PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज और उसमें बताई जा रही स्कीम के बारे में पूरी जांच-पड़ताल की।
PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में क्या आया सामने
PIB Fact Check की जांच में जो कुछ भी सामने आया, वो वाकई में हैरान कर देने वाला है। जी हां, छात्रों को फ्री में लैपटॉप का दावा करने वाला ये वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसके साथ ही मैसेज में जो लिंक दिया गया है, वो भी पूरी तरह से फेक है। बताते चलें कि ये साइबर फ्रॉड में शामिल किसी गिरोह का काम हो सकता है, जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बहाने आपकी पर्सनल डिटेल्स लेकर आपके साथ किसी बड़े फ्रॉड को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स सोच-समझकर ही शेयर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
Employees Provident Fund Organisation: PF का कितना पैसा कहां जाता है, झटपट ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited