Aadhaar Card: धोखाधड़ी के प्रयासों पर लगेगी लगाम, 'आधार' सत्यापन के लिए UIDAI लाया नया सिस्टम
Aadhaar Card Latest Update in Hindi: दरअसल, क्रत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग (एमएल) आधारित सुरक्षा तंत्र ‘दर्ज फिंगरप्रिंट के सत्यापन के लिए अब अंगुल का बारीक ब्योरा और अंगुली की तस्वीर के मेल’ का इस्तेमाल कर रहा है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Aadhaar Card Latest Update in Hindi: आधार कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के प्रयासों पर आने वाले समय में और नकेल कसी जा सकेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस दिशा में अहम कदम उठाया है। यूआईडीएआई ने ‘आधार’ आधारित फिंगरप्रिंट सत्यापन और फर्जीवाड़े की कोशिशों का रफ्तार के साथ पता लगाने के लिए नया सेफ्टी सिस्टम पेश किया है।
यह जानकारी सोमवार (27 फरवरी, 2023) को जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई। समाचार एजेंसी भाषा ने इसके हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूआईडीएआई के स्टेटमेंट में कहा गया कि मजबूत फिंगरप्रिंट आधारित ‘आधार’ सत्यापन के लिए नए सुरक्षा तंत्र की घोषणा करते हुए कहा है कि ‘इससे आधार सत्यापन अधिक मजबूत और सुरक्षित हो जाएगा।’
प्रेस रिलीज में आगे यह भी कहा गया, “दो फेज वाली इस नई व्यवस्था में फिंगरप्रिंट की वास्तविकता को प्रमाणित करने के लिए जांच बढ़ाई जा रही है, जिससे धोखाधड़ी की आशंका और कम हो सके।” दरअसल, क्रत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग (एमएल) आधारित सुरक्षा तंत्र ‘दर्ज फिंगरप्रिंट के सत्यापन के लिए अब अंगुल का बारीक ब्योरा और अंगुली की तस्वीर के मेल’ का इस्तेमाल कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited