आधार कार्ड Free में अपडेट करने का आज आखिरी मौका, जानिए किन लोगों के लिए है सबसे ज्यादा जरूरी
Aadhaar Card Update: UIDAI ने देश के सभी आधार कार्ड होल्डरों से अपना आधार कार्ड अपडेट करने की अपील की है। यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर किसी नागरिक ने पिछले 10 साल में एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो वे अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करा लें।
फ्री में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आज है आखिरी तारीख
Aadhaar Card Update: आज के समय आधार कार्ड हमारा सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आधार कार्ड की शक्ति वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से भी ज्यादा हो चुका है। देशभर के नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने लोगों से अपना आधार कार्ड अपडेट करने की अपील की है। यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर किसी नागरिक ने पिछले 10 साल में एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो वे अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करा लें। UIDAI ने कहा है कि नागरिक अपनी आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर अपना आधार कार्ड वैलिडेट कर सकते हैं।
फ्री में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आज है आखिरी तारीख
बताते चलें कि UIDAI ने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा बिल्कुल फ्री कर रखी है। UIDAI ने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की फ्री सुविधा 15 मार्च को शुरू की थी, जिसका आज यानी 14 जून आखिरी दिन है। अगर आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना हो चुका है और आपने अभी तक एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो जल्द से जल्द UIDAI के पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ तो किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधार कार्ड के बिना आपका कोई भी जरूरी काम पूरा नहीं हो सकता है। इतना ही नहीं, आधार कार्ड के बिना आप किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं। लेकिन, सिर्फ आधार कार्ड होना ही सारी समस्याओं का समाधान नहीं है। आधार कार्ड अपेडेट रहना भी बहुत जरूरी है। अगर आपका आधार कार्ड अपेडट नहीं है तो इस स्थिति में भी आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited