Financial Changes: आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, एक जून से होंगे ये पांच बड़े बदलाव

Financial changes: फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन पर भी सभी की नजरें रहेंगी, जो जून में खत्म होगी। इसके अलावा रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक SMS नोटिफिकेशन संबंधित नए नियम जून के महीने से लागू कर रहा है।

Financial changes

Financial changes: कुछ ही दिन बाद यानी एक जून से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी। नए महीने में क्रेडिट कार्ड के नियमों से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के नियमों तक में बदलाव होंगे। फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन पर भी सभी की नजरें रहेंगी, जो जून में खत्म होगी। इसके अलावा रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक SMS नोटिफिकेशन संबंधित नए नियम जून के महीने से लागू कर रहा है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि जून के महीने में कौन से जरूरी बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर आप पर पड़ सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस नियम

एक जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क परिवहन संगठन (RTO) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे अब अपने ड्राइविंग स्कूल से ही अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं।

25,000 रुपये का जुर्माना

एक जून 2024 से अगर कोई नाबालिग कार चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 25,000 रुपये का भारी जुर्माना देना होगा। इसके अलावा 25 साल की उम्र से पहले उसे लाइसेंस नहीं जारी किया जाएगा।

End Of Feed