Aadhaar Paperless Offline e-KYC: बिना आधार नंबर बताए ही हो जाएगी KYC, जानें क्या है सबसे आसान तरीका

Aadhaar Paperless Offline e-KYC: ​आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी से आपका आधार नंबर सभी को नहीं दिखाई देगा। आप बिना आधार नंबर बताए भी अपनी केवाईसी का काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए पेपरलेस आधार e-KYC की सुविधा है। इससे आप अपने आधार नंबर को सुरक्षित रख पाएंगे।

Aadhaar Paperless e-KYC

Aadhaar Paperless e-KYC

Aadhaar Paperless Offline e-KYC: जब भी आप नो योर कस्टमर (KYC) कराने जाते हैं, तो आपको आधार कॉर्ड की कॉपी जमा करनी पड़ती है। ऐसे में आपका आधार नंबर भी सभी को पता चल जाता है। कई बार आपका आधार नंबर साइबर फ्रॉड करने वालों के हाथ भी लग जाता है। इससे आप वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए आधार जारी करने वाली संस्था UADAI ने सभी को अपना आधार नंबर हर किसी के साथ शेयर नहीं करने की सलाह दी है। आप बिना आधार नंबर बताए भी अपनी केवाईसी आसानी से करा सकते हैं। इसके लिए पेपरलेस आधार e-KYC की सुविधा है।

जिप फॉर्मेंट में डाउनलोड

आप KYC XML फाइल को जिप फॉर्मेंट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इस फाइल को उन एजेंसियों को दे सकते हैं जो आपकी KYC वेरिफाई करना चाहते हैं। UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, आपकी केवाईसी डिटेल एक XML फाइल में डाल दी जाती है, जिस पर डिजिटल रूप से UIDAI के साइन होते हैं। इसे सिर्फ मशीन के जरिए ही पढ़ा जा सकता है। इस तरह आप बिना नंबर बताए ही आधार के जरिए अपनी केवाईसी को आसानी से पूरा कर सकते हैं। एजेंसी इसकी प्रामाणिकता को सत्यापित कर सकती है और किसी भी छेड़छाड़ का पता लगा सकती है।

ऐसे तैयार करें XML फॉर्मेट में आधार

  • XML फॉर्मेट में आधार पेपरलेस ई-केवाईसी फाइल को zip फाइल में स्टोर करके myAadhaar पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/offline-ekyc पर विजिट करें।
  • 'लॉगिन' पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर या वीआईडी नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा में दिखाई देने वाले सुरक्षा कोड टाइप करें।
  • इसके बाद 'Send OTP' पर क्लिक करें।
  • अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी बॉक्स में टाइप करें।
  • ओटीपी यूआईडीएआई के एम-आधार मोबाइल एप्लिकेशन पर उपलब्ध होगा।
  • आपका आधार डैशबोर्ड खुल जाएगा और यहां कई विकल्प उपलब्ध होंगे। 'ऑफलाइन eKYC' बटन पर क्लिक करें।
  • आधार पेपरलेस ई-केवाईसी फाइल के लिए एक शेयर कोड दर्ज करें। फाइल खोलने के लिए इस कोड को इनपुट करना होगा और यह आपकी पसंद का कोई भी चार अंकों का कोड हो सकता है।
  • शेयर कोड टाइप हो जाने पर 'डाउनलोड' पर क्लिक करें। आपकी ईकेवाईसी वाली एक जिप फाइल को शेयर कोड पासवर्ड से सुरक्षित किया जाएगा।
  • डाउनलोड की गई जिप फाइल को केवाईसी वेरिफिकेशन एजेंसी के साथ शेयर कर लें।

असली और नकली का भी लग जाएगा पता

आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी से आपका आधार नंबर सभी को नहीं दिखाई देगा। इसमें जनसांख्यिकीय और फोटो डेटा साझा करना ऑप्शनल है। आधार कार्ड होल्डर ने जिस फाइल को डाउनलोड किया है, वो आधार केवाईसी ओरिजनल है या नहीं और इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ हो नहीं हुई है इसका पता लगाया जा सकता है। क्योंकि इस पर यूआईडीएआई के डिजिटल साइन होते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, केवाईसी डेटा को आधार नंबर होल्डर के प्रदान किए गए passcode के साथ एन्क्रिप्ट किया गया है। बिना ये पासकोड डाले आप आधार नहीं देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited