Aadhar ATM: नहीं जा सकते बैंक या ATM, घर बैठे आधार ATM से मिलेगा कैश

कभी-कभी हमें अचानक ही कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर हमारे पास बैंक जाने का समय न हो या आसपास ATM मौजूद न हो तो हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब आप घर बैठे आधार एटीएम की मदद से कैश पा सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे?

घर बैठे आधार की मदद से निकालें कैश

Aadhar ATM: जमाना काफी तेजी से डिजिटल हो रहा है और अब आप अपनी जेब में पड़े फोन की मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं। फिर भी कभी-कभी हमें अचानक ही कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर हमारे पास बैंक जाने का समय न हो या फिर आसपास कोई एटीएम मौजूद न हो तो हमें खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके घर बैठे कैश प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा को आधार एटीएम नाम दिया गया है। आईए जानते हैं आप घर बैठे कैसे आधार की मदद से कैश प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है आधार ATM?इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर आधार एटीएम के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने अपनी पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है या फिर आसपास कोई एटीएम मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप आधार एटीएम सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। पोस्टमास्टर घर बैठे आधार का इस्तेमाल करके कैश निकालने में आपकी मदद करेगा।

End Of Feed