Aadhar Card में ऐसे अपडेट होगा घर का पता, सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर
Aadhar Card Update: अब आपको आधार में पता या फिर मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मात्र 10 से 15 मिनट में अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
आधार कार्ड में एड्रेस मोबाइल नंबर कैसे बदलवाएं
- आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है।
- अब घर बैठे कर सकते हैं आधार अपडेट।
- आधार अपडेट के तीन से चार दिन के भीतर डाउनलोड कर सकते हैं आधार।
Aadhar Card Update, uidai.gov.in: आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ट्रेन की बुकिंग हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन बिना आधार कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड से लेकर लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए आधार कार्ड सबसे अनिवार्य दस्तावेजों में से (Aadhar Card Address Change) एक है। आप बिना आधार कार्ड के कोई दस्तावेज नहीं बनवा सकते। यही कारण है कि बच्चों के जन्म के तुरंत बाद उनका आधार कार्ड बनाया जाता है।
आधार कार्ड बनवाना तो आसान है, लेकिन आधार अपडेट करवाने में काफी मुसीबत (Aadhar Card Update) आती है। लेकिन अब आपको आधार कार्ड में घर का पता या अन्य अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट में अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।
Aadhar Card: अब बिना आईडी व एनरोलमेंट नंबर के डाउनलोड करें आधार कार्ड, आसान है प्रोसेस
इतना ही नहीं यदि आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी अपने आधार में घर का पता अपडेट करवा (Aadhar Card Status) सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे इसके लिए आपके मोबाइल नंबर आधार से अपडेट होना चाहिए। यदि मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा, तो आप किसी भी हाल में पता अपडेट नहीं कर पाएंगे। इसके लिए पहले आपको मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा।
Aadhar Card Address Update, आधार कार्ड में पता कैसे बदलें- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर My Aadhar सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां सेल्फ सर्विस सेक्शन अपडेट पर जाएं।
- अब Proceed To Aadhar लिंक पर जाकर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- सैंड ओटीपी पर क्लिक करें, ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहां Update Address पर क्लिक करें।
- इसके बाद नये घर के पते से संबंधित सभी जानकारी अपडेट करें।
- मांगे गए सभी अनिवार्य दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।
- कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
आधार अपडेट करने के बाद तीन से चार दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। इसके हफ्तेभर बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि बीते कुछ दिनों से UIDAI ने आधार अपडेट के लिए लिंक इनएक्टिव कर रखा है। ऐसे में आपको आधार कार्ड में कोई भी बदलवा यानी अपडेट के लिए सेंटर पर विजिट करवा होगा। ध्यान रहे इसके मात्र 50 से 100 रुपये का शुल्क देना होता है। किसी के बहकावे में आकर ज्यादा पैसे ना दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited