Aadhar Card में ऐसे अपडेट होगा घर का पता, सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर

Aadhar Card Update: अब आपको आधार में पता या फिर मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मात्र 10 से 15 मिनट में अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

आधार कार्ड में एड्रेस मोबाइल नंबर कैसे बदलवाएं

मुख्य बातें
  • आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है।
  • अब घर बैठे कर सकते हैं आधार अपडेट।
  • आधार अपडेट के तीन से चार दिन के भीतर डाउनलोड कर सकते हैं आधार।

Aadhar Card Update, uidai.gov.in: आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ट्रेन की बुकिंग हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन बिना आधार कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड से लेकर लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए आधार कार्ड सबसे अनिवार्य दस्तावेजों में से (Aadhar Card Address Change) एक है। आप बिना आधार कार्ड के कोई दस्तावेज नहीं बनवा सकते। यही कारण है कि बच्चों के जन्म के तुरंत बाद उनका आधार कार्ड बनाया जाता है।

आधार कार्ड बनवाना तो आसान है, लेकिन आधार अपडेट करवाने में काफी मुसीबत (Aadhar Card Update) आती है। लेकिन अब आपको आधार कार्ड में घर का पता या अन्य अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट में अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।

इतना ही नहीं यदि आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी अपने आधार में घर का पता अपडेट करवा (Aadhar Card Status) सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे इसके लिए आपके मोबाइल नंबर आधार से अपडेट होना चाहिए। यदि मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा, तो आप किसी भी हाल में पता अपडेट नहीं कर पाएंगे। इसके लिए पहले आपको मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा।

End Of Feed