Aaj Ka Sone Ka Bhav, 15 September 2023: सोना 210 रुपये उछला, चांदी में 700 रुपये की तेजी
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 15 September 2023:वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
शुक्रवार को सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 15 September 2023: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सर्राफा बाजार में सोना चांदी
चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत चढ़कर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक मार्च के बाद से अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया और इसे सोने की कीमत की ओर कुछ प्रवाह बढ़ाने वाले प्रमुख कारक के रूप में देखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आगे की तेजी, अमेरिका में मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े की वजह से सीमित रही। ये आंकड़े मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और इस साल फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में में सख्ती का संकेत देते हैं।’’
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 988 रुपये की तेजी के साथ 71,970 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 988 रुपये यानी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 18,030 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited