हॉस्पिटल के इन खर्चों का बोझ नहीं उठाएगी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, IRDAI के अनुसार ये हैं नियम

अपने भविष्य को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन बहुत ही जरूरी है। लेकिन कुछ खर्च ऐसे होते हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी कवर नहीं करती है। आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करते हुए लोगों को इन खर्चों के बारे में पता नहीं होता जिससे वह कंफ्यूज हो जाते हैं। आइये आपको बताते हैं कि वह कौन से खर्च हैं जो एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर नहीं होते हैं।

IRDAI के अनुसार हॉस्पिटल के इन खर्चों का बोझ नहीं उठाएगी आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

Expenses Not Covered By Health Insurance Policy: आपके बीमार पड़ने पर आपकी वित्तीय स्थिति पर बहुत ही खराब असर पड़ता है। साथ ही अगर आपके करीबी बीमार पड़ते हैं और आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस न हो तो आपके लिए इलाज का खर्चा उठाना काफी मुश्किल हो जाता है। अपने भविष्य को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप एक अच्छी और सही इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन करें। एक सही इंश्योरेंस पॉलिसी न सिर्फ आपको बल्कि आपके परिवार और करीबियों को भी एक सुरक्षित भविष्य देती है। क्या आपको पता है भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) कुछ खर्चों को इलाज से संबंधित नहीं मानता और आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में इन खर्चों को कवर नहीं किया जाता। अगर आपके पास भी एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है या फिर आप एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन खर्चों के बारे में जान लेना चाहिए।

ये खर्च नहीं होंगे कवरIRDAI के अनुसार ये खर्च नॉन-मेडिकल माने गए हैं और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन्हें कवर नहीं करती है:

इलाज के दौरान: हॉस्पिटल में एडमिशन या फिर रजिस्ट्रेशन के खर्च को नॉन-मेडिकल खर्च माना गया है। इसके साथ ही स्पिरिट, इनफ्यूजन पंप, टीका लगने, यूरिन बैग, HIV किट और ब्लड रिजर्वेशन की रकम से संबंधित खर्चों को भी नॉन-मेडिकल खर्च माना जाता है।

End Of Feed