EPFO पोर्टल पर आज 30 नवंबर 2024 तक कर लें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगा ELI स्कीम का लाभ, जानें कैसे करें

UAN Activation Last Date on EPFO Portal: अगर आप किसी कंपनी या संस्थान में कर्मचारी हैं तो आपको रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (Employment-Linked Incentive यानी ELI) स्कीम का लाभ लेने के लिए आज 30 नवंबर 2024 तक EPFO पोर्टल पर जाकर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करना होगा। नहीं तो आपको ELI स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

EPFO पोर्टल पर UAN एक्टिवेट करना क्यों जरूरी

UAN Activation Last Date on EPFO Portal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रशासित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (Employment-Linked Incentive यानी ELI) स्कीम का लाभ लेने के लिए, कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करना होगा और अपने आधार (Aadhaar) को अपने बैंक खातों से जोड़ना होगा। यह काम आपको अनिवार्य तौर पर 30 नवंबर 2024 तक पूरा करना होगा, नहीं तो इसका लाभ नहीं मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 के दौरान तीन ELI स्कीम (A, B और C) पेश कीं। चूंकि ELI लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये वितरित किए जाएंगे, इसलिए नियोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे चालू वित्त वर्ष में शामिल होने वाले सभी नए कर्मचारियों के लिए UAN एक्टिवेशन और Aadhaar सीडिंग सुनिश्चित करें, यह काम हाल ही में नियुक्त किए गए कर्मचारियों से शुरू हो।

21 नवंबर, 2024 की एक प्रेस रिलीज में श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि नियोक्ताओं को चालू वित्त वर्ष में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित OTP के जरिये UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक पूरी करनी होगी, जो हाल में काम पर रखे गए कर्मचारियों से शुरू होगी। फिर उन्हें अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ELI लाभ लेने के लिए EPFO सदस्य पोर्टल पर अपना UAN कैसे करें एक्टिव? जानें स्टेप बाय स्टेप

  • स्टेप 1: EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • स्टेप 2: ‘Important Links’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Activate UAN’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना UAN नंबर, Aadhaar नंबर, जन्म तिथि और Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर Aadhaar से जुड़ा हुआ है। डिटेल दर्ज करने के बाद, आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमत हों।
  • स्टेप 4: अपने Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए ‘Get Authorization PIN’ पर क्लिक करें। एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें। एक्टिवेशन सफल होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।
End Of Feed