आप कितने दिन में बदलते हैं RO का फिल्टर? न करें ये गलती जान लें सही समय
100 फीसदी पानी को शुद्ध करने के लिए RO फिल्टर और मेम्ब्रेन को समय पर बदलना जरूरी है। अगर इसे समय पर नहीं बदलते हैं, तो पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाएगा। पानी की क्वालिटी और मात्रा के आधार पर फिल्टर बदलने के टाइम को तय कर सकते हैं।
आज के समय में लगभग सभी घरों में पानी साफ (Clean Water) करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) का इस्तेमाल हो रहा है। RO खराब पानी को साफ करके पीने योग्य बनाता है और ये काम करता है इसका फिल्टर (RO Filter)। फिल्टर के जरिए ही पानी साफ होता है, जिसे हम पीते हैं। RO का फिल्टर पानी में घुली अशुद्धियों को खत्म करता और पानी को पीने योग्य बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी को साफ करने वाले फिल्टर को कितने दिन में बदलना चाहिए। क्योंकि अगर नियमित अंतराल पर अगर आप फिल्टर नहीं बदलते हैं, तो पानी साफ नहीं हो पाएगा।
मेम्ब्रेन को बदलना जरूरी
100 फीसदी पानी को शुद्ध करने के लिए RO फिल्टर और मेम्ब्रेन को समय पर बदलना जरूरी है। अगर इसे समय पर नहीं बदलते हैं, तो पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाएगा। जब ये खराब होने लगते हैं, तो पानी का स्वाद बदलना शुरू हो जाता है। आमतौर पर मेम्ब्रेन दो से तीन साल चलते हैं। हालांकि, समय-समय पर इसकी सफाई भी जरूरी है। अगर इसे साफ नहीं करेंगे तो ये जल्दी खराब हो सकता है।
तीन फिल्टर लगे होते हैं
किसी भी RO में आमतौर पर तीन फिल्टर लगे होते हैं। इनके जरिए ही पानी साफ होता है। आपने देखा होगा कि RO के बाहर जहां पानी का कनेक्शन होता है, वहां एक सिलेंडर नुमा पार्ट लगा होता है। इसके अंदर पहला फिल्टर लगा होता है। इसे हर तीन महीने पर बदल देना चाहिए। इसके अलावा पानी को रिफाइन करने के लिए दो और फिल्टर दिए जाते हैं।
इसके अलावा फ्री फिल्टर को हर तीन से चार महीने में बदल देना चाहिए। पानी की क्वालिटी और मात्रा के आधार पर फिल्टर बदलने के टाइम को तय कर सकते हैं। दूसरे फिल्टर को आप 6-12 महीने में बदल सकते हैं। लेकिन इस बात खास ध्यान रखें कि मेम्ब्रेन को भी साफ करना जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited