कम से कम कितने साल में बदल लेना चाहिए आधार कार्ड की फोटो? दिक्कत में पड़ने से पहले जान लें नियम

Aadhaar card photo update: बच्चों के लिए, आधार शुरू में नामांकन के दौरान ली गई तस्वीर के साथ जारी किया जाता है, और बच्चे के 5 साल का होने पर और फिर 15 साल की उम्र में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट की आवश्यकता होती है। इन अपडेट के दौरान, बच्चे की वर्तमान उपस्थिति को दर्शाने के लिए फोटो को बदला भी जा सकता है।

Aadhaar Card Photo Update

Aadhaar Card Photo Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। आधार कार्ड का लगभग हर सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। समय के साथ, आधार की जानकारी और फोटो को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। खासकर फोटो को अपडेट करने सबसे जरूरी होता है। ताकि आपको आधार के इस्तेमाल में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

कम से कम कितने सालों में अपडेट करना चाहिए फोटो?

UIDAI आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए कोई निश्चित समयसीमा अनिवार्य नहीं करता है। लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) हर 10 साल में अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की सलाह देता है। यानी आपको कम से 10 साल के अंदर एक बार अपनी फोटो को अपडेट कर लेना चाहिए।

End Of Feed